कौन है दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स को मुंह बंद रखने की नसीहत देने वाला पुलिस अधिकारी?

0

अमेरिका के एक प्रमुख शहर ह्यूस्टन की पुलिस के मुखिया आर्ट असेवेदो का एक बयान सुर्खियों में है. एक चैनल से बात करते हुए उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को चुप रहने की नसीहत दी है.

एक शख्स की पुलिस हिरासत में मौत के बाद पूरे अमेरिका में उबाल है. लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं. आलम यह है कि राजधानी वाशिंगटन सहित देश के कई बड़े शहरों में रात का कर्फ्यू लगाना पड़ा है. उधर, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर प्रांतीय गवर्नर हालात पर काबू पाने में असफल रहे तो सड़कों पर सेना उतारकर शांति स्थापित की जाएगी. ट्रंप प्रशासन ने विरोध जता रहे लोगों को आतंकवादी भी कहा है.

आर्ट असेवेदो एक लोकप्रिय पुलिस अधिकारी हैं. उन्होंने विरोध कर रहे लोगों के साथ एकजुटता भी जताई है. वे ह्यूस्टन में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान खुद लोगों के साथ चल रहे हैं और उन्हें समझा रहे हैं कि वे हिंसा से बचें. लोग उनका खूब समर्थन करते भी दिख रहे हैं.

अमेरिका में हालात एक वीडियो क्लिप के वायरल होने के बाद बिगड़ने शुरू हुए. इसमें एक पुलिस अधिकारी जॉर्ज फ्लॉयड नाम के एक निहत्थे और अश्वेत व्यक्ति की गर्दन पर घुटना टेककर उसे दबाता दिखता है. इसके कुछ ही मिनटों बाद 46 साल के जॉर्ज फ्लॉयड की मौत हो गई. यह घटना 22 मई को मिनेपॉलिस में हुई थी. इसके बाद से अमेरिका के सभी बड़े शहरों में हिंसा और विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. हालात कितने खराब हैं इसका अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि सोमवार को जब डोनाल्ड ट्रंप मीडिया से बातचीत कर रहे थे तो उसी दौरान व्हाइट हाउस के पास जमा प्रदर्शनकारियों पर पुलिस आंसूगैस छोड़ रही थी. हालात यहां तक बिगड़ गए हैं कि डोनाल्ड ट्रंप को बंकर में छुपाना पड़ा है.

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *