मोदी सरकार का 1 साल: जनता कर रही आह, बीजेपी कर रही वाह-वाह
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल खत्म हो गया है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रही है वहीं दूसरी तरफ जनता आत्मनिर्भर बन अपनी परेशानियों का खुद ही निदान तलाश रही है. इस मौक़े पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक चिट्ठी लिख कर देशवासियों का आभार जताया है. उधर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूरे देश में जश्न मनाने की शुरुआती कर दी है.
मोदी सरकार का 1 साल: सबसे पहले बात करते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस चिट्ठी की जो उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरे होने पर लिखी है. चिट्ठी की शुरूआत में उन्होंने लिखा है कि कोरोना महामारी के कारण सामान्य परिस्थिति नहीं है और इस कारण उन्हें देशवासियों के नाम पत्र लिखना पड़ रहा है. उन्होंने लिखा है कि “दशकों बाद भारत पूर्ण बहुमत की किसी सरकार को लगातार दूसरी बार जनता ने ज़िम्मेदारी सौंपी थी. ये भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है.”
हालांकि जो बातें उन्होंने चिट्ठी में लिखी हैं वो पहले भी कई बार कहीं जा चुकी हैं लेकिन इस बार उन्होंने रेडियो और टीवी से अलग हटकर संवाद के लिए चिट्ठी को जरिया बनाया है. यहां मैं आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिट्ठी के कुछ अंश बताने जा रहा हूं उसके बाद हम आपको बताएंगे कि बीजेपी ने जश्न की तैयारी कैसे की है?
प्रधानमंत्री ने क्या क्या लिखा?
- वर्ष 2014 में देश की जनता ने देश की नीति और रीति बदलने के लिए वोट किया था. उन पाँच वर्षों में देश ने व्यवस्थाओं को जड़ता और भ्रष्टाचार के दलदल से बाहर निकलते हुए देखा है. देश ने अंत्योदय की भावना के साथ गरीबों का जीवन आसान बनाने के लिए गवर्नेंस को परिवर्तित होते देखा है.
- वह कार्यकाल देश की अनेकों आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए समर्पित रहा, जैसे गरीबों के बैंक खाते, मुफ्त गैस कनेक्शन, मुफ्त बिजली कनेक्शन, शौचालय, घर, सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक हुई, वन रैंक वन पेंशन, वन नेशन वन टैक्स- GST, किसानों की MSP की मांगों को पूरा करने का काम किया.
- राष्ट्रीय एकता-अखंडता के लिए आर्टिकल 370 की बात हो, सदियों पुराने संघर्ष के सुखद परिणाम – राम मंदिर निर्माण की बात हो, आधुनिक समाज व्यवस्था में रुकावट बना ट्रिपल तलाक हो, या फिर भारत की करुणा का प्रतीक नागरिकता संशोधन कानून हो, ये सारी उपलब्धियां आप सभी को स्मरण हैं.
- चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद के गठन ने जहां सेनाओं में समन्वय को बढ़ाया है, वहीं मिशन गगनयान के लिए भी भारत ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.
- देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब, किसान, खेत मजदूर, छोटे दुकानदार और असंगठित क्षेत्र के श्रमिक साथियों, सभी के लिए 60 वर्ष की आयु के बाद 3 हज़ार रुपए की नियमित मासिक पेंशन की सुविधा सुनिश्चित हुई है.
- वैश्विक महामारी के कारण, यह संकट की घड़ी तो है ही, लेकिन हम देशवासियों के लिए यह संकल्प की घड़ी भी है. हमें यह हमेशा याद रखना है कि 130 करोड़ भारतीयों का वर्तमान और भविष्य कोई आपदा या कोई विपत्ति तय नहीं कर सकती.
यह तो 6 बिंदु प्रधानमंत्री की चिट्ठी के हैं. जिसमें उन्होंने अपने कार्यकाल में क्या किया है . देश को आगे ले जाने के लिए क्या किया है . इन तमाम बातों का जिक्र किया है . अब आते हैं बीजेपी की तैयारी पर, बीजेपी जश्न के मूड में है. यह बात अलग है कि कोरोना आपदा की वजह से जश्न का स्वरूप बदल गया है. मोदी सरकार पार्ट 2 का पहला साल पूरा होने के मौके पर जश्न की शुरुआत करेंगे भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा. वह पार्टी कार्यकर्ताओं को फेसबुक लाइव के जरिए संबोधित करेंगे. पार्टी का यह कार्यक्रम करीब 1 महीने तक चलने वाला है.
यानी जून के महीने में भारतीय जनता पार्टी जश्न के मूड में रहेगी. पूरे महीने डिजिटल रैलियां की जाएंगी, कॉन्फ्रेंस की जाएंगी, प्रेस से बात की जाएगी और इन तमाम गतिविधियों के जरिए देश की जनता को यह बताया जाएगा कि मोदी सरकार ने अपने वादों को कैसे पूरा किया है . और को देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
जैसा कि आप जानते हैं प्रधानमंत्री की चिट्ठी में है देश को आत्मनिर्भर बनाने का जिक्र पूरे जोर के साथ किया गया है. तो पार्टी के जो कार्यक्रम होंगे उसमें अच्छे दिनों से ज्यादा ‘आत्मनिर्भर भारत’ की बात होगी. और जो चिट्ठी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखी है उसे भारतीय जनता पार्टी देश के करीब 10 करोड़ परिवारों तक पहुंचागी. बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी भूपेंद्र यादव ने बताया की पार्टी पूरे देश में लगभग हर जिले में एक वर्चुअल रैली का आयोजन करने वाली है जिसमें लोगों को ‘आत्मनिर्भर भारत’ के बारे में बताया जाएगा.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने एक ऑडियो वीडियो रिलीज किया था जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 6 सालों की उपलब्धियां गिनाई गई थीं. बीजेपी अध्यक्ष का कहना है कि भले ही लोग लॉकडाउन की वजह से परेशान हों, लाखों मजदूर सड़क पर हों लेकिन मोदी जी की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. वह आपदा के समय में भी ऊंचाइयां छू रही है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि कोरोना महामारी को रोकने में सरकार कुछ नहीं कर सकती. लेकिन सरकार का 1 साल उपलब्धियों से भरा रहा है. जिसमें कश्मीर मुद्दा और राम मंदिर का निर्माण प्रमुख है.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |