दुल्हन गर्भवती है और सवाल ये है कि उसके पेट में जो बच्चा है वो किसका है ? दुल्हन कह रही है कि ये बच्चा दुल्हे का है और दुल्हा कह रहा है ‘मैं इस बच्चे का बाप नहीं हूं’.
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक शादी इन दिनों सुर्खियों में है. घटनाक्रम कुछ यूं हुआ कि मंदिर में शादी की रस्में अदा की जा रही थी और तभी अचानक वहां पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने शादी रुकवाई तो हंगामा खड़ा हो गया. क्योंकि दुल्हन कह रही है कि उसके पेट में दुल्हे रवि का बच्चा पल रहा है. और दुल्हा कह रहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है. इलाके का पूर्व पार्षद जबरिया उसकी शादी करा रहा था.
उधर दूल्हे की मां का कहना है कि, उसके बेटे को जबरदस्ती शादी के लिए मंदिर में ले आया गया. जिसमें उनके यहां के पूर्व पार्षद का हाथ है. दुल्हे की मां ने पुलिस पर भी इस पूरे घटनाक्रम में मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके बेटे के साथ मारपीट की गई है. उसके कैमरे समाने अपने बेटे को लगी चोटों के निशान भी दिखाए. लेकिन आप जितना समझ रहे हैं ये मामले उतना सीधा भी नहीं है.
इसके लिए आपको शादी के पहले के सच को समझना होगा. दरअसल दुल्हन पक्ष का कहना है कि दुल्हा-दुल्हन एक दूसरे को पहले से जानते हैं और दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब लड़की गर्भवती हो गई तो उसने लड़के पर शादी करने के लिए जोर डालना शुरु किया. लड़की का कहना है कि गर्भवती करने के बाद भी लड़का उससे शादी करने को तैयार नहीं था. इसलिए जबरदस्ती उसको शादी के मंडप तक लाया गया.
पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या दुल्हा जिसका नाम रवि है उसका दुल्हन से पहले कोई रिश्ता रहा है और क्या दुल्हन के पेट में जो बच्चा है वो रवि का ही है. क्योंकि दूल्हा बार-बार ये कह रहा है कि, ‘लड़की का डीएनए टेस्ट करवा लो ये बच्चा मेरा नहीं है.’
ऐसे में पुलिस पशोपेश में है कि आखिर ये माजरा क्या है? क्योंकि एक तरफ दुल्हा और उसकी मां हैं जो जबरन शादी करवाने का आरोप लगा रहे हैं और दूसरी तरफ दुल्हन और उसका परिवार है जो कह रहा है कि लड़के ने पहले लड़की से पहले प्रेम की पींगे बढ़ाईं और जब वो गर्भवती हो गई तो पल्ला झाड़ रहा है. हालांकि पुलिस धारा 376 और 420 के तहत मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
रिपोर्ट: सय्यद रेहान कादरी बहराइच
अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |