वैज्ञानिक कोरोना वायरस से जुड़ी हुई तमाम रिसर्च कर रहे हैं. लेकिन अभी भी इस बीमारी से निपटने का कोई भी पुख्ता तरीका नहीं मिला है. WHO ने कहा है कि जो लोग कोरोना वायरस के खत्म होने की उम्मीद कर रहे हैं वह गलत हैं.
कोरोना वायरस महामारी का दूसरा पीक आना बाकी है. ये वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का कहना है. डब्ल्यूएचओ ने सोमवार को एक बयान में कहा, “जिन देशों में कोरोनो संक्रमण घट रहा है, वो अभी इसके दूसरे फेज का सामना कर सकते हैं.”
डब्ल्यूएचओ के इमरजेंसी प्रोग्राम के प्रमुख डॉ. माइक रेयान ने एक ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा, ‘दुनिया अभी भी कोरोनो वायरस के प्रकोप के फर्स्ट फेज के बीच में है. महामारी अक्सर अलग-अलग फेज में आती है. इसका मतलब है कि जहां महामारी थम गई है वहां वायरस का प्रकोप का इस साल के अंत तक दोबारा शुरू हो सकता है. अभी भी मौका है, संक्रमण की दर फिर से तेजी से बढ़ने से रोका जा सकता है अगर फर्स्ट फेज में कोरोना के रोकने उपायों को जल्द ही अमल में लाया जाए.’
डॉ. रेयान ने कहा, यूरोप और उत्तरी अमेरिका के देशों को लोगों के स्वास्थ्य और सामाजिक जरूरतों का ध्यान रखना चाहिए. उनपर निगरानी रखनी होगी. टेस्टिंग कराते रहने होगा और साथ ही एक व्यापक रणनीति भी तैयार रखनी चाहिए. ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोरोना का प्रकोप लगातार कम होता रहे और हम महामारी के सेंकड फेज में प्रवेश न कर सकें.
भारत में लगातार बिगड़ रहे हालात
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,535 नए मामले दर्ज किये गये हैं जिन्हें मिलाकर भारत में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1 लाख 45 हज़ार 380 हो गई है.
इन लोगों में से 80 हज़ार से ज़्यादा लोग अभी ‘सक्रिय केस’ हैं यानी वो लोग जिनके शरीर में संक्रमण का असर है.
मंत्रालय के अनुसार, कुल संक्रमितों में से 60 हज़ार से ज़्यादा लोग इलाज या आराम करने के बाद पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,167 लोग कोविड-19 के गंभीर रूप लेने के कारण मर चुके हैं.
- राज्यों में महाराष्ट्र की स्थिति सबसे ख़राब है, वहाँ लगातार नए केस सामने आ रहे हैं और संक्रमित लोगों की संख्या अब बढ़कर 52,667 हो गई है जिनमें से 1695 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है.
- तमिलनाडु दूसरे स्थान पर है जहाँ संक्रमण के मामले अब 17,082 हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या 118 हो गई है.
- इनके बाद गुजरात में कोविड-19 के 14,460, दिल्ली में 14,053 और राजस्थान में 7,300 केस दर्ज हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?