Site icon Rajniti.Online

सरकार का सयानापन देखिए! जब रोजाना संक्रमण के 7 मामले थे तब हवाई जहाज बंद थे अब 7000 हैं तक चला रहे हैं

Coronavirus Lockdown 4.0 Live Updates: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी 25 मई सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड—19 पॉजिटिव केस 1,38,845 पहुंच गया है. यानी पिछले 24 घंटों में करीब 7000 नए मामले आए हैं. अभी तक कोरोना वायरस के चलते 4021 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से 57,720 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अभी सक्रिय मामले 77,103 हैं. ‭भारत में कोरोना के 60 फीसदी से ज्यादा मामले सिर्फ 5 शहरों में हैं. सबसे ज्यादा 50231 पॉजिटिव केस महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद 16277 मामलों के साथ तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है. गुजरात में कोविड 19 के 14056 मामले हैं, जबकि राजधानी दिल्ली में कोविड 19 केसों की संख्या 13,418 है.

Covid19 pandemic Lockdown 4.0 New Guidelines Live updates: देश में कोरोना का कहर थमने की बजाय और बढ़ता जा रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या देश में 1.38 लाख के पार जा चुकी है.दुनियाभर में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. यह महामारी तकरीबन 213 देशों को अपनी चपेट में ले चुकी है. दुनियाभर में कोविड19 पॉजिटिव मामले 5,405,096 हो गए हैं. अब तक 343,982 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, अब तक 2,247,322 लोग रिकवर भी हो चुके हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है. अमेरिका में अब तक कोरोना के 1,666,828 केस सामने आ चुके हैं वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 98,683 हो चुका है.

लेकिन यहां सोचने वाली बात यह है कि जब कोरोना संक्रमण के बमुश्किल 7 मामले थे तब सरकार ने ऐलान किया था कि वह हवाई जहाज बंद कर रही है. और अब जब 1 दिन में 7000 मामले बढ़ रहे हैं तब हम हवाई जहाज चला रहे हैं इसके पीछे का लॉजिक क्या है यह तो हम नहीं बता सकते. लेकिन इतना जरूर कह सकते हैं. कि आने वाले समय में मुश्किल है अपार है.

यह भी पढ़ें:


Exit mobile version