Site icon Rajniti.Online

लू के लपेटे में आने से बचिए, ‘रेड अलर्ट’ में ये एहतियात बरतिए

कोरोना का संकट टला नहीं कि एक और संकट सामने खड़ा है. मौसम विभाग में तीन राज्यों में रेड अलर्ट घोषित किया है और यह कहा है लू के लपेटे में आने से बचें.

उत्तर भारत (North India) के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चले जाने के साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने रविवार को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के लिए अगले दो दिनों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. मौसम विभाग के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए लू के संबंध में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.

पिलानी में 46.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज

शनिवार को राजस्थान के पिलानी में 46.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अपने नियमित बुलेटिन में कहा, “अगले पांच दिनों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति के साथ ही छिटपुट इलाकों में भीषण लू की स्थिति बनी रहेगी.”

बुलेटिन के मुताबिक, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, रायलसीमा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के छिटपुट क्षेत्रों में भी अगले तीन-चार दिनों के दौरान लू चल सकती है.

कब घोषित होती है लू की स्थिति

लू की स्थिति तब घोषित की जाती है जब अधिकतम तापमान कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस हो और सामान्य तापमान में वृद्धि 4.5 डिग्री सेल्सियस से 6.4 डिग्री सेल्सियस तक हो. मैदानी क्षेत्रों के लिए, लू की स्थिति तब होती है जब अधिकतम तापमान 45 डिग्री हो और भीषण लू उस वक्त चलती है, जब यह 47 डिग्री या उससे अधिक हो.

https://youtu.be/rsELUlJ20Fk

अगले दो-तीन दिनों में कुछ हिस्सों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. श्रीवास्तव ने कहा कि यह इस गर्मी के मौसम में पहली बार है, जब लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस बार उत्तर व मध्य भारत में पारा उस तरह से नहीं बढ़ा है, जैसे आमतौर पर बढ़ता है. इसकी वजह अप्रैल से मध्य मई के बीच बार—बार हुई बारिश है.

यह भी पढ़ें:

Exit mobile version