Site icon Rajniti.Online

COVID-19 vaccine : पुणे का पूनावाला परिवार भारत को कोरोना वायरस से बचा सकता है!

दुनिया की तमाम बड़ी दवाई कंपनियां कोरोनावायरस की वैक्सीन बनाने में जुटी हुई हैं. क्योंकि कोविड-19 का इलाज सिर्फ और सिर्फ वैक्सीन ही है. ऐसे में पुणे का पूनावाला परिवार कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी खुशखबरी दे सकता है.

COVID-19 vaccine : अगर दुनिया को कोविड-19 की वैक्सीन मिलती है, तो इसकी अच्छी संभावना है कि वह सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से हो सकती है. परिमाण के मुताबिक, सेरम इंस्टीट्यूट दुनिया का वैक्सीन का सबसे बड़ा उत्पादक है. अभी वह नोवल कोरोना वायरस के लिए कई कैंडिडेट पर काम कर रहा है, जिसमें AstraZeneca/Oxford यूनिवर्सिटी जिसने वैश्विक हेडलाइंस को प्राप्त किया है और अपनी खुद की भी विकसित कर रहा है. इन कामों को उमेश शालिग्राम देख रहे हैं जो रिसर्च एंड डेवपलमेंट के हेड हैं.

दुनिया कर रही है वैक्सीन का इंतजार

कंपनी के पुणे शहर में स्थित विशाल 150 एकड़ के कैंपस में शालिग्राम और उनकी टीम तेजी से काम कर रही है. रोजाना मैदान में दर्जनों बसें सैकड़ों कर्मचारियों को लेकर आती है जहां काम चल रहा है जबकि आसपास शहर में लॉकडाउन है. इस समय दुनिया और देश में कोरोना के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है और विश्व के नेताओं को वैक्सीन ही एक तरीका दिखता है जो उनकी रूकी हुई अर्थव्यवस्था को दोबारा शुरू कर सकता है, हालांकि, अभी कोई भी कोरोना वायरस के खिलाफ प्रभावी नहीं साबित हुई है.

पूनावाला जिनका परिवार इस कंपनी का मालिक है, उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक, ड्रग निर्माता और उत्पादक अद्वितीय स्तर पर सहयोग कर रहे हैं जिससे डेवपमेंट और उपलब्धता को बढ़ाया जा सके. कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव अदार पूनावाला ने कहना है कि जहां वैक्सीन से जुड़ा ज्यादातर ध्यान फार्मास्युटिकल डेवलपर को जाता है, भारत दुनिया भर में बेची जाने वाली वैक्सीन के उत्पादन में 60-70 फीसदी की मुख्य भूमिका निभाता है. इसमें सेरम इंस्टीट्यूट की बड़ी भूमिका है.

https://youtu.be/rsELUlJ20Fk

भारत में तेजी से फैल रहा है संक्रमण

कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में तेजी से चल रहा है और इससे निपटने के लिए वैक्सीन की बेहद जरूरत है ऐसे में अगर भारत यह वैक्सीन बनाने में कामयाब हो जाता है तो यह बड़ी राहत की बात होगी. क्योंकि देश में कोरोना का कहर थमने की बजाय और बढ़ता जा रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या सवा लाख के पार जा चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी 24 मई सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त कोविड19 पॉजिटिव केस 1,31,868 हैं और अभी तक 3867 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से 54,440 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अभी सक्रिय मामले 73,560 हैं. ‭ बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 6767 नए मामले और 147 लोगों की मौत हुई.भारत में कोरोना के 60 फीसदी से ज्यादा मामले सिर्फ 5 शहरों में हैं. सबसे ज्यादा 47,190 पॉजिटिव केस महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद 15,512 केसों के साथ तमिलनाडु है. राजधानी दिल्ली में कोविड19 केसों की संख्या 12,910 है.

यह भी पढ़ें:

Exit mobile version