Railway Special Trains: यात्री खाना, बेड शीट, कंबल, लॉगेज के नए नियम जान ले नहीं तो होगी परेशानी

0

जैसा कि आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे 1 जून 2020 से ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है. पहले चरण में 200 ट्रेनें चलाई जाएंगी. ट्रेनों के संचालन से पहले रेलवे ने गाइडलाइन जारी की है यात्रियों को इस गाइडलाइन के हिसाब से ही सफर करना होगा.

Railway Special Trains: 200 ट्रेनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर 21 मई से शुरू कर दी गई है. ये स्पेशल ट्रेनें भारतीय रेलवे नेटवर्क पर वर्तमान में मौजूद श्रमिक स्पेशल ट्रेनों और 30 स्पेशल एसी ट्रेनों के अतिरिक्त हैं. ये ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित होंगी जिसमें एसी और नॉन-एसी दोनों क्लास मौजूद होंगी. इसके अलावा जनरल कोचों में भी बैठने के लिए आरक्षित सीटें होंगी. इन ट्रेनों में कोई अनारक्षित कोच नहीं होगा. एक सवाल यह है कि क्या इन ट्रेनों में रेलवे खाना देगा और क्या कंबल मिलेगा, आइए जानते हैं.

यह भी पढ़ें:

कंबल, चादर आदि को लेकर नियम

  • मुसाफिरों के लिए IRCTC स्पेशल ट्रेनों में लिनन, पर्दे, कंबल नहीं उपलब्ध कराएं जाएंगे. भारतीय रेलवे ने मुसाफिरों को अपने खुद के ये सामान लाने की सलाह दी है.
  • रेल मंत्रालय के मुताबिक इस उद्देश्य के लिए एसी कोच में तापमान को उचित तरीके से रेगुलेट किया जाएगा.
  • इसके अलावा रेलवे ने सभी मुसाफिरों को कम सामान के साथ सफर करने की सलाह दी है.

खाने और कैटरिंग को लेकर नियम

  • ट्रेन के टिकट किराये में कोई कैटरिंग का शुल्क शामिल नहीं होगा. इसके साथ प्रीपेड मील बुकिंग और ई-बुकिंग को भी इन ट्रेनों के लिए रोक दिया गया है. हालांकि, भुगतान के आधार पर IRCTC सीमित थाने की चीजों और पैकेज्ड पीने के पानी को केवल कुछ ट्रेनों में देगा जिनमें साथ पैंट्री कार जुड़ी होगी. मुसाफिरों को टिकट बुक करते समय इसके बारे में सूचित कर दिया जाएगा.
  • सभी मुसाफिरों को रेलवे ने अपने साथ खाना और पीने का पानी लाने को कहा है.
  • स्टेशनों पर सभी स्थिर कैटरिंग और बेचने वाली दुकानें जैसे मल्टी-पर्पस स्टॉल, दवाई के स्टॉल, किताबों के स्टॉल आदि खुले रहेंगे.
  • बना हुई खाने की चीजें फूड प्लाजा और रिफ्रेशमेंट रूम आदि में दी जा सकती हैं, लेकिन केवल ले जाने के लिए जिसमें बैठकर खाने का प्रबंध नहीं होगा.
https://youtu.be/rsELUlJ20Fk

Railway IRCTC: रेलवे ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की है कोशिश यह है की संचालन के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा भी बनी रहे. कोरोना संक्रमण भारत में तेजी से फैल रहा है और ऐसे में ट्रेनों का सुरक्षित संचालन भारतीय रेलवे के लिए बड़ी चुनौती है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *