Site icon Rajniti.Online

कोरोनावायरस के खिलाफ बांग्लादेश को मिली ये कामयाबी आपको खुश कर देगी!

कहते हैं कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती और बांग्लादेश की एक दवाई कंपनी ने यह बात साबित कर दी है. बांग्लादेश स्थित दवा निर्माता कंपनी बेक्सिम्को दुनिया की पहली कंपनी बन गई है जिसने एंटीवायरल दवा रेमडेसिवियर का एक जेनरिक तैयार कर लिया है.

कोरोनावायरस के खिलाफ वैक्सीन और दवाई बनाने में जुटी दुनिया भर की दवाई कंपनियों के बीच बांग्लादेश की इस कंपनी ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस कंपनी में एक ऐसी दवाई बनाने में कामयाबी हासिल की है जो शरीर में उस एंजाइम को खत्म करती है जिससे वायरस शरीर में पनपता है. और वह एंटीवायरल दवा है रेमडेसिवियर.

also read:

रेमडेसिवियर को मूल रूप से अमरीका की कंपनी गिलीड साइंसेज़ ने विकसित किया था और इस दवा को इबोला के उपचार के लिए बनाया गया था. रेमडेसिवियरदवा मानव शरीर में मौजूद उस एक एंज़ाइम पर हमला करती है जिसकी मदद से कोई वायरस शरीर में दाखिल होने के बाद ख़ुद को बढ़ाता है.

हाल ही में अमरीका में हुए एक अध्ययन में पाया गया था कि रेमडेसिवियर ने गंभीर रूप से बीमार लोगों के रिकवरी टाइम को कम करने में मदद की. हालांकि, इस दवा से जीवित रहने की दर में कोई उल्लेखनीय सुधार नहीं देखा गया था. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि रेमडेसिवियर को कोरोना वायरस के लिए ‘जादुई गोली’ के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.

https://youtu.be/rsELUlJ20Fk

बेक्सिम्को की इस उपलब्धि से दक्षिण एशिया के कई देशों में इस दवा की तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी. अपुष्ट रिपोर्टों के अनुसार ‘इस बात की संभावना है कि बेक्सिम्को इस दवा के उत्पादन के लिए भारत और पाकिस्तान में भी कोई साझेदार जल्द ढूंढ लेगी.’ आपको बता दें कि कोरोनावायरस अभी भी दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है और अब इसका नया शिकार ब्राजील बना है जहां पर बीते 24 में हुई क़रीब 1,200 मौतों के बाद, वह दुनिया का छठा देश बन गया है जहाँ कोविड-19 की वजह से सबसे अधिक मौतें हुई हैं.

Exit mobile version