Site icon Rajniti.Online

Railways/IRCTC: शुरू हुई इन 200 ट्रेनों के लिए टिकट बिक्री: जानिए क्या है बुकिंग की डिटेल और पैसेंजर गाइडलाइंस

भारतीय रेल 1 जून से प्रतिदिन 200 अतिरिक्त टाइम टेबल ट्रेनें चलाने जा रहा है. ये ट्रेन गैर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की ट्रेन होंगी एवं इन ट्रेनों की बुकिंग ऑनलाइन ही उपलब्ध होगी. ट्रेनों की सूचना जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी.

कोरोना संकट के बीच रेल मंत्रालय (Indian Railways) ने एलान किया है कि देश में श्रमिक ट्रेनों के अलावा 1 जून से 200 नॉन एसी ट्रेनों भी चलाई जाएंगी. रेल मंत्रालय ने अपने ट्वीट में कहा है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा भारतीय रेल 1 जून से प्रतिदिन 200 अतिरिक्त टाइम टेबल ट्रेनें चलाने जा रहा है.

रूट और और शिड्यूल की डिटेल

लॉकडाउन पार्ट 4 के बीच रेलवे ने आम नागरिकों को बड़ी राहत दी है. 1 जून से 100 जोड़ी नई पैसेंजर ट्रेनों की शुरूआत की जा रही है, जिनके लिए आज से (21 मई) बुकिंग की जा सकेगी. इन ट्रेनों की रेलवे ने लिस्ट भी जारी कर दी है. ये 100 जोड़ी ट्रेनें पहले से चलाई जा रहीं 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों और श्रमिक ट्रेनों से अलग होंगी. इनमें एसी और नॉन एसी के अलावा जनरल कोच भी होगा. रेलवे की ओर से जारी सूची में दुरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के नाम हैं. इन ट्रेनों में बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी के जरिए आनलाइन ही हो सकेगी, कोई भी रेलवे काउंटर इसके लिए नहीं खोला जाएगा. फिलहाल इसके लिए रेलवे ने पैसेंजर गाइडलाइंस भी जारी किया है, जिसे आपके लिए जानना जरूरी है.

ये भी पढ़ें:

IRCTC/ ट्रेन ऑनलाइन  बुकिंग

पैसेंजर गाइडलाइंस

स्टेशनों पर फूड प्लाजा खोलने की अनुमति मिली

रेलवे बोर्ड ने स्टेशनों पर खानपान, बिक्री इकाइयों को खोले जाने की अनुमति दे दी है. लेकिन साथ ही कहा है कि फूड प्लाजा, जलपान वस्तुओं को केवल लेकर जाने (टेक-अवे) की अनुमति होगी, वहां बैठकर खाने की कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी. आदेश में कहा गया कि इन इकाइयों में पैक किया हुआ सामान, जरूरी सामान, दवाइयां आदि की दुकानें तथा बुक स्टॉल आदि शामिल हैं, जिन्हें देश में कोविड-19 के फैलने के तुरंत बाद बंद कर दिया गया था.

जब टिकट बुक करें तो ये करें

बता दें कि IRCTC वेबसाइट के लिए टिकट बु​क करते वक्त यात्रियों के लिए यह घोषित करना अनिवार्य है कि उन्होंने स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों से आने वाले यात्रियों के लिए राज्यों द्वारा घोषित प्रोटोकॉल पढ़ लिए हैं. उदाहरण के तौर पर कुछ राज्यों ने ट्रेन यात्रियों के लिए 14 दिन का क्वारंटाइन अनिवार्य किया हुआ है. इसके अलावा टिकट बुक करते वक्त यात्रियों को अपने गंतव्य का पता भी देना होगा ताकि कान्टैक्ट ट्रेसिंग की जरूरत पड़ने पर रेलवे उनका पता लगा सके.

Exit mobile version