Site icon Rajniti.Online

मध्य प्रदेश: चूरन चटाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी

मध्यप्रदेश में जिन 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं वहां पर बीजेपी प्रत्याशी लोगों को चूरन चटा कर वोट मांग रहे हैं. भाजपा के अनुषांगिक संगठन किसान मोर्चा ने 24 सीटों के उपचुनाव को मद्देनजर रखते हुए गमछा, चूर्ण और सेल्फी विथ गमछा अभियान चलाया है. इस अभियान के सहारे मोर्चा गांव-गांव तक अपनी पैठ बढ़ाना चाहता है.

लॉकडाउन के कारण किसान और मजदूर परेशान हैं. ऐसे में किसान मोर्चा ऐसे अभियानों और प्रचार के जरिए भाजपा को मुश्किलों से पार करवाने की जुगत में लग गया है. प्रदेश भाजपा संगठन ने कोरोना महामारी के दौरान लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक चूरन बांटने का अभियान शुरू किया है.

भाजपा के अनुषांगिक संगठन किसान मोर्चा ने 24 सीटों के उपचुनाव को मद्देनजर रखते हुए गमछा, चूरन और सेल्फी विथ गमछा अभियान चलाया है. इस अभियान के सहारे मोर्चा गांव-गांव तक अपनी पैठ बढ़ाना चाहता है.

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का किसान मोर्चा किसानों और श्रमिकों को कोविड-19 के प्रति जागरुक करने में जुट गया है. आने वाले दिनों में प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में किसान मोर्चा द्वारा किए जा रहे कार्यों को इन क्षेत्रों में भाजपा की स्थिति मजबूत करने के तौर पर देखा जा रहा है.

Also read:

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत ने कहा, ‘यह अभियान हम खरीदी केंद्र और गांवों में इसलिए चला रहे हैं ताकि हमें यहां पर आसानी से किसान भाई मिल जाते हैं. हम इस अभियान को पूरे प्रदेश में चला रहे हैं. इसमें ये 24 सीटें भी आती हैं. इसमें कोई राजनीति वाली बात नहीं है.’

अनाज मंडियों में जाकर मोर्चा के कार्यकर्ता किसानों को गमछे और चूरन बांट रहे हैं. आरोग्य सेतु एप भी डाउनलोड करवा रहे हैं. इसके अलावा पीएम मोदी के दो गज की दूरी के मंत्र के पाठ को भी किसानों को समझा रहे हैं.

https://youtu.be/tU4nkVL8oac

रावत ने कहा, ‘पूरे प्रदेश के 1,584 अनाज खरीदी केंद्रों पर चेहरे पर गमछा, दो गज की दूरी से कोरोना से सुरक्षा पूरी और त्रिकुट चूरन बांटने का अभियान चला रहे हैं’.

उनका कहना है कि, ’22 हजार से ज्यादा के गमछे हम लोगों को बांट चुके हैं. जिला प्रशासन के सहयोग से चूरन भी बांटा है. मोर्चा के कार्यकर्ता रोज अभियान में सैकड़ों लोगों को जोड़कर उन्हें जागरुक कर रहे हैं.’

Exit mobile version