Site icon Rajniti.Online

राहुल गांधी ने फुटपाथ पर बैठकर प्रवासी मजदूरों से क्या बात की?

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारतीय युवा कांग्रेस (National Youth Congress) और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Delhi Congress Committee) को दिल्ली में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों (Migrant Labourers) और कामगारों की सुरक्षित घर वापसी के निर्देश भी दिए.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली में प्रवासी मजदूरों से मिलने पहुंचे. दिल्ली के सुखदेव विहार फ्लाईओवर पर राहुल मिलने पहुंचे थे. मजदूरों ने राहुल से अपना दर्द साझा किया. राहुल गांधी के आने के बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी और युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास मजदूरों के पास आए और उन्हें कार से भेजा.

Also read:

एक मजदूर ने कहा, ”राहुल गांधी ने मुझसे पूछा कि कहां जाना है, मैंने कहा कि गांव जाना है, पता बता दिया. इस पर उन्होंने कहा कि ठीक है…व्यवस्था करके…वहां तक छोड़ देंगे. हम रास्ते में चले जा रहे थे, वे अचानक आ गए. हम लोग रुक गए और थोड़ी बातचीत हो गई.”

इससे देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) के बीच राहुल गांधी ट्वीट तथा प्रेस वार्ता के माध्यम से अपनी बातें सरकार तक पहुंचाते रहे हैं. शनिवार को ही उन्होंने क्षेत्रीय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाताओं से बातचीत की. राहुल ने शनिवार को सरकार से यह भी कहा कि वह मजदूरों के लिए साहूकार की तरह काम करना बंद करे और मजदूरों को ऋण की जगह नकद रुपये दे.

Exit mobile version