CM योगी की योजना, 50 लाख कामगारों को रोजगार देने की तैयारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि मनरेगा और MSMEs यूनिट्स में लाखों लोगों को रोजगार दिया जा सकता है और इसके लिए सरकार ने रोडमैप तैयार किया है. हमें राज्य में मनरेगा से रोज 50 लाख लोगों को जोड़ने की दिशा में काम करना चाहिए.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राज्य में मनरेगा (MGNREGA) के तहत प्रतिदिन 50 लाख रोजगारों का सृजन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने ग्राम रोजगार सेवकों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में यह निर्देश दिया. ग्राम रोजगार सेवकों को मनरेगा के क्रियान्वयन के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर रखा गया है.
Also read:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
एक बयान के मुताबिक, यूपी के सीएम का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते अन्य राज्यों में फंसे हुए कामगार राज्य में वापस लौट रहे हैं. लिहाजा उनके लिए बड़ी संख्या में रोजगार की जरूरत होगी. इसलिए मनरेगा में प्रतिदिन 50 लाख रोजगारों का सृजन हो. यह उत्तर प्रदेश में मनरेगा में मौजूदा रोजगार के दोगुने से भी ज्यादा है. अभी यूपी में मनरेगा स्कीम प्रतिदिन लगभग 20 लाख गरीब ग्रामीणों को रोजगार देती है.
35818 रोजगार सेवकों के खातों में भेजे 225.39 करोड़
सीएम ने ग्राम रोजगार सेवकों को कहा कि वे मनरेगा के फायदे को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए अपने वरिष्ठ अधिकारियों के अंतर्गत काम करें. सीएम योगी आदित्यनाथ ने 35818 रोजगार सेवकों के बैंक खातों में 225.39 करोड़ रुपये की धनराशि भी ट्रांसफर की है. ग्राम रोजगार सेवक मनरेगा के तहत रोजगार कार्ड बांटने, काम का आवंटन और श्रमिकों की डेली बेसिस पर हाजिरी लेने का काम करते हैं.