जब आप की मौत से मुलाकात हो जाए और आप उसे शिकस्त देकर घर लौट आएं तो उस सुख को शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता. बहराइच और श्रावस्ती में हमने ऐसे मरीजों से मुलाकात की जिन्होंने कोरोना को हराया है.
‘हम होंगे कामयाब’ के नारे लगा रहे हैं, झूम रहे हैं, नाच गा रहे हैं. यह कोरोना संक्रमित मरीज हैं जो स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं. मौत को मात देकर अपने घर लौटने का सुख क्या होता है आप इन लोगों को देखकर समझ सकते हैं. ना सिर्फ यह लोग बल्कि इनके पड़ोसी भी इनके स्वस्थ होने पर खुशी मना रहे है.
बहराइच में 11 कोरोनावायरस मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मरीज खुशी मनाते हुए अपने घर लौटे. 11 में से 8 मरीज बहराइच जिले के थे और 3 मरीज पड़ोसी जिले श्रावस्ती के रहने वाले थे. इन सभी मरीजों ने जब पहले अपना टेस्ट कराया था तो इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद इनको बहराइच के कोरोना वार्ड में रखकर इनका इलाज कराया गया. इलाज के बाद जब इनका दूसरा टेस्ट किया गया तो इन सभी मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई.
Also read:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएमओ सुरेश सिंह ने बताया कि ‘यह हमारे लिए गर्व का विषय है जो एक साथ इतने इतने कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिकवरी हो पाई है ‘
उन्होंने कहा कि इसमें हमारे वार्ड के सभी सदस्य व स्वास्थ्य कर्मियों का अहम योगदान रहा है उन्होंने कहा कि यह आप देख सकते है के लोग किस तरहा खुशी से झूम रहे नाच रहे रहे हैं और ठीक है अब वापस घर जा रहे हैं .
जानकारी देते हुए सीएमओ सुरेश ने बताया कि इसमें से बहराइच 7 श्रावस्ती के 3 और एक मरीज विदेशी है जो नेपाल का रहने वाला है उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है तो उसको भी वापस उसके घर पहुंचाया जा रहा है . उन्होंने बताया कि अभी कोरेन्टीन सेंटर में 11 मरीज और बचे हैं जिसमें से सात बहराइच के 7 और पड़ोसी जनपद श्रावस्ती के 4 लोग हैं.