‘भारत को मजबूत PM ही नहीं बल्कि मजबूत CM और DM भी चाहिए’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि अगर हम इस लड़ाई को सिर्फ प्रधानमंत्री कार्यालय तक सीमित रखेंगे तो हार जाएंगे.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी कहा कि सरकार को मौजूदा देशव्यापी लॉकडाउन से बाहर निकलने की योजना को लेकर पारदर्शिता बरतने की जरूरत है. उनका कहना था, ‘हमें समझना होगा कि जब सरकार अर्थव्यवस्था को खोलेगी तो उसके आधार क्या होंगे…सरकार को यह बताना चाहिए.’ इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी सरकार से यह बताने की मांग कर चुकी हैं कि वह लॉकडाउन बढ़ाने का आधार बताए.
Also read:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को सुझाव दिया है कि वह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को विकेंद्रित करे. आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने कहा, ‘अगर हम इस लड़ाई को सिर्फ प्रधानमंत्री कार्यालय तक सीमित रखेंगे तो हार जाएंगे. प्रधानमंत्री को नीचे के लोगों को भी ताकत देनी होगी.’
राहुल गांधी का कहना था कि इस समय भारत को मजबूत पीएम ही नहीं बल्कि मजबूत सीएम और डीएम भी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हो सकता है कि जिला स्तर पर डीएम के पास बहुत सारी जानकारियां हों, ऐसी जानकारियां जो राष्ट्रीय स्तर तक न पहुंची हों. तो उनके वहां पहुंचने और फिर वापस जाने के बजाय हमें समय बचाना होगा और मामला स्थानीय स्तर पर ही निपटाना होगा.’