‘भारत को मजबूत PM ही नहीं बल्कि मजबूत CM और DM भी चाहिए’

0
'Stealing from RBI won't work, PM Modi creates economic tragedy'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि अगर हम इस लड़ाई को सिर्फ प्रधानमंत्री कार्यालय तक सीमित रखेंगे तो हार जाएंगे. 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी कहा कि सरकार को मौजूदा देशव्यापी लॉकडाउन से बाहर निकलने की योजना को लेकर पारदर्शिता बरतने की जरूरत है. उनका कहना था, ‘हमें समझना होगा कि जब सरकार अर्थव्यवस्था को खोलेगी तो उसके आधार क्या होंगे…सरकार को यह बताना चाहिए.’ इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी सरकार से यह बताने की मांग कर चुकी हैं कि वह लॉकडाउन बढ़ाने का आधार बताए.

Also read:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को सुझाव दिया है कि वह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को विकेंद्रित करे. आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने कहा, ‘अगर हम इस लड़ाई को सिर्फ प्रधानमंत्री कार्यालय तक सीमित रखेंगे तो हार जाएंगे. प्रधानमंत्री को नीचे के लोगों को भी ताकत देनी होगी.’

https://youtu.be/rsELUlJ20Fk

राहुल गांधी का कहना था कि इस समय भारत को मजबूत पीएम ही नहीं बल्कि मजबूत सीएम और डीएम भी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हो सकता है कि जिला स्तर पर डीएम के पास बहुत सारी जानकारियां हों, ऐसी जानकारियां जो राष्ट्रीय स्तर तक न पहुंची हों. तो उनके वहां पहुंचने और फिर वापस जाने के बजाय हमें समय बचाना होगा और मामला स्थानीय स्तर पर ही निपटाना होगा.’

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *