Site icon Rajniti.Online

सत्ताधीशों के हाथ में कटोरा थमा देगा कोरोना

कोरोना वायरस ने दुनिया को कंगाल कर दिया है. एक तरफ लोग बेहाल हैं और दूसरी तरफ चुनौती ये है कि देश कैसे चलाएं?

अमेरिका में राजकोषीय घाटा इस साल 37 खरब तक पहुँचने वाला है और अमरीका के ऊपर चढ़ने वाला कर्ज इसकी जीडीपी का सौ फीसदी होगा. अमरीका के केंद्रीय बैक के अध्यक्ष जेरोमे पॉवेल ने कहा है कि अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए इस वक्त खर्च करने की ज़रूरत है क्योंकि लॉकडाउन ने तीन करोड़ो लोगों की नौकरियां छीन ली है. भारत में भी नौकरी का टोटा है और कंगाली के दौर में शराब से कमाई करने की तैयारी हो रही है. चलिए कहां क्या हालात हैं आपको बताते हैं.

Also read:

दुनिया भर में कोरोना से मरने वालों की संख्या ढाई लाख के पार

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आकड़ों के मुताबिक़ कोरोना वायरस से दुनिया भर में मरने वालों की संख्या 250,134 हो चुकी है.

अमेरिका

दुनिया भर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अमरीका में हैं. यहाँ 11.80 लाख से ज्यादा लोगों में कोरोना संक्रमण की अब तक पुष्टि हो चुकी है और 68,900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि मरने वालों की संख्या एक लाख के करीब पहुँच सकती है.

अमरीका में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें न्यूयॉर्क में हुई हैं.

तुर्की

राष्ट्रपति रिचैप तैय्यप अर्दोआन ने तुर्की में मध्य मई तक लॉकडाउन की पाबंदियों में छूट देने की बात कही है. इसके तहत कुछ दुकानों, हेयर सैलून और मार्केटिंग सेंटर 11 मई को खोले जाएंगे. वहीं युनिवर्सिटीज़ 15 जून तक बंद रहेंगी.

65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को 10 मई के बाद कुछ घंटों के लिए ‘पैदल कुछ दूर तक’ चहल-कदमी करने की इजाज़त होगी. बच्चों के ऊपर भी यही नियम लागू होगा.

ब्रिटेन

ब्रिटेन के अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि यह देखना बिल्कुल तर्कसंगत होगा कि अगले चरण में अलग-अलग आयु समूह के लोगों के ऊपर पाबंदियों का असर क्या हो सकता है.

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के प्रवक्ता ने ध्यान दिलाया कि पहले से ही सत्तर साल के उम्र के अधिक लोगों के लिए खास ध्यान रखने की बात कही गई है और साथ में ही उन्हें कम से कम लोगों के संपर्क में रहने को कहा गया है. इस आयु समूह के लोगों के ऊपर सबसे ज्यादा जोखिम है.

ऑस्ट्रिया

ऑस्ट्रिया की समाचार एजेंसी एएनए की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रिया में अप्रैल के महीने में रिकॉर्ड बेरोजगारी दर दर्ज की गई है. आकड़ों के मुताबिक 5,71,477 लोग यहाँ बेरोजगार हुए हैं जो आबादी का 12.8 फीसदी है. यह पिछले साल के इस महीने की तुलना में 2,10,000 अधिक है.

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक ऑस्ट्रिया में अब तक 15,621 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं और वहीं 600 लोगों की मौत हो चुकी है. यहाँ अप्रैल के मध्य से पाबंदियों में छूट देते हुए कुछ दुकानों को खोलने की इजाज़त दी गई थी.

फिनलैंड

फिनलैंड ने कहा है कि वो 21 जून से रेस्त्रां और लाइब्रेरी जैसी सार्वजनिक जगहें लोगों के लिए खोलेगा.

सरकार ने सोमवार को कहा कि पब्लिक मीटिंग पर लगी पाबंदियों में भी ढील दी जाएगी और अब 10 की बजाय ऐसी मीटिंगों में 50 लोग तक एकत्र हो सकते हैं.

फ्रांस

फ्रांस 11 मई से अपने यहाँ पाबंदियों में छूट देने जा रहा है लेकिन धार्मिक जलसों पर 2 जून तक प्रतिबंध रहेगा, लेकिन अगर लॉकडाउन में मिली छूट के नतीजे के फलस्वरूप संक्रमण के मामलों में अधिक वृद्धि नहीं होती है तो फ्रांस इस समय सीमा से पहले ही धार्मिक आयोजनों में भी छूट दे सकता है.

हंगरी

हंगरी में सोमवार को 84,000 बच्चों ने हाई स्कूल परीक्षाओं को लेकर वापस स्कूल जाना शुरू किया हालांकि देश में अभी भी लॉकडाउन लगा हुआ है.

https://youtu.be/RpXqc2cjBAw

वहीं बात भारत की करें तो सरकार मुश्किल में है भारत के तमाम शहरों में शराब दुकानों को खुलने के साथ ही लंबी कतारें लग गई हैं. हालांकि अभी सिर्फ उन दुकानों को खोलने की इजाज़त दी गई है जो किसी मार्केटिंग कॉम्पलेक्स या फिर मॉल में नहीं है बल्कि उन इलाकों में है जो अलग है. शराब दुकानों के बाहर लगी लंबी कतारों की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने को लेकर चिंताएँ बढ़ गई हैं.

Exit mobile version