कोरोना से निपटने के लिए कोर्ट से निकले न्यायधीश
मोदी सरकार ने देश में लॉकडाउन को और दो हफ्ते बढ़ा दिया है. गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन कानून, 2005 के तहत लॉकडाउन को 4 मई से अगले दो हफ्तों की अवधि के लिए आगे बढ़ाने का आदेश जारी किया है.
लॉकडाउन बढ़ने की वजह से लोग मुसीबत में फंसे गरीबों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. बहराइच में न्यायधीशों ने जरूरतमंद लोगों कि मदद का बीड़ा उठाया है. देश में नोवल कोरोना वायरस पॉजिटिव केस 40 हजार के करीब पहुंच चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 3 मई सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 39,980 हो गए हैं. वहीं, इससे मरने वालों की संख्या 1,301 हो गई है. अब तक इस बीमारी से 10,632 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में देश में 28,046 एक्विट मामले हैं. देश में अभी तक सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में अब तक 12,296 कोरोना के मामले आ चुके हैं. वहीं, गुजरात में 5,054 और राजधानी दिल्ली में 4,122 केस दर्ज किए जा चुके हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2788 है.
गरीबों की मदद के लिए आगे और न्यायधीश
कोरोना को लेकर हुए लॉक डाउन में किसी जरूरत मंद को परेशानी न हो इसके लिए सरकार और तमाम सामाजिक संस्थाएं हर तरह से प्रयास और सहयोग कर रही हैं. इसी क्रम में बहराइच में न्यायाधीशों ने भी जरूरत मंदो की मदद को अपने हाथ आगे बढ़ाए. बहराइच में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेश चंद तृतीय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जैनेन्द्र कुमार पांडेय और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव जगन्नाथ जी द्वारा मोहल्ला रायपुर राजा सरस्वतीनगर रिसिया, बलिदानपुरवा, दोनक्का तिराहा और असम चौराहा पास स्थित झुग्गियों और मलिन बस्तियों में 120 परिवारों को खाद्यान सामग्री का वितरण किया गया.
द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जैनेन्द्र कुमार पांडेय ने कहा कि ‘हमारा उद्देश्य है कि इस लॉक डाउन में कोई भी जरूरतमंद भूखा न सोए’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘समाज के प्रत्येक सक्षम व्यक्ति का कर्तव्य है’ साथ ही उन्होंने सभी लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टनसिंग बनाये रखने की अपील की उन्होंने कहा कि हम समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भोजन पहुचाने के लिए प्रयासरत है.
दुनिया में भयानक हैं हालात
दुनियाभर में कोरोना का कहर है. 200 से ज्यादा देश इस महामारी की चपेट में हैं. दुनियाभर में कोविड19 पॉजिटिव मामले 3,484,176 हो गए हैं. अब तक 244,778 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, अब तक 1,121,534 लोग रिकवर भी हो चुके हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है. अमेरिका में 1,160,774 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 67,444 लोगों की मौत हो चुकी है.