Site icon Rajniti.Online

हलक में बेजुबानों कि जान, पुलिस कर रही उनके पेट भरने का काम

भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1007 हो गई है. बीते 24 घंटे में 70 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है. यह पहला मौका है जब 24 घंटे के समय में भारत में इतने ज़्यादा लोगों की मौत हुई है. वहीं संक्रमण के हिसाब से भी 1897 नए मामले सामने आए हैं.

करोना के बढ़ते मामलों के बीच लॉक डाउन भी बढ़ने के आसार हैं. ऐसे में इंसान ही नहीं बेजुबान जानवरों के सामने भी पेट भरने का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में बहराइच जिले में कोरोना संकट के दौरान जहां पुलिस आमजन की मदद करती नजर आ रही है वहीं वह बेजुबान जानवरों की भी मदद कर रही है.

ये भी पढ़ें:

थाना मोतीपुर कि मिहींपुरवा चौकी के इंचार्ज अजय तिवारी और उनकी पुलिस टीम ड्यूटी निभाने के साथ साथ बेजुबान बंदरों और गायों को भोजन पानी कराना नहीं भूलते है. वह उन्हें अपने हाथों से भोजन चना गुड़ खिलाते है. उनका कहना है कि ‘इंसान तो अपनी जरूरतों को बताकर पूरा कर लेता है लेकिन यह बेजुबान किसी से अपनी पीड़ा बयां नहीं कर पाते है पुलिस के इस कार्य की सराहना हो रही है.’

https://youtu.be/2ZjtAf5km4c

यूपी के बहराइच के थाना मोतीपुर की मिहींपुरवा चौकी के इंचार्ज अजय तिवारी और उनकी टीम ने कस्बे के एक मंदिर में पहुंचकर भूखे बंदरों को भोजन कराया. इसके अलावा उन्होंने गायों को भी गुड़ खिलाकर पानी पिलाया. उनका कहना है कि ‘इंसान अपनी जरूरतों के बारे में दूसरों से बता सकता है, लेकिन जानवर बोल नहीं सकते है’

https://rajniti.online/wp-content/uploads/2020/04/Video_20200429_170741.mp4

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह पुलिसकर्मी खुद अपने हाथों से जानवरों को खाना खिला रहे हैं. जब पुलिस वालों ने लाकर बाल्टी में पानी भर कर रखा तो बंदर भागकर पानी पीने लगे.

रिपोर्ट: सय्यद रेहान कादरी

Exit mobile version