भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1007 हो गई है. बीते 24 घंटे में 70 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है. यह पहला मौका है जब 24 घंटे के समय में भारत में इतने ज़्यादा लोगों की मौत हुई है. वहीं संक्रमण के हिसाब से भी 1897 नए मामले सामने आए हैं.
करोना के बढ़ते मामलों के बीच लॉक डाउन भी बढ़ने के आसार हैं. ऐसे में इंसान ही नहीं बेजुबान जानवरों के सामने भी पेट भरने का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में बहराइच जिले में कोरोना संकट के दौरान जहां पुलिस आमजन की मदद करती नजर आ रही है वहीं वह बेजुबान जानवरों की भी मदद कर रही है.
ये भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
थाना मोतीपुर कि मिहींपुरवा चौकी के इंचार्ज अजय तिवारी और उनकी पुलिस टीम ड्यूटी निभाने के साथ साथ बेजुबान बंदरों और गायों को भोजन पानी कराना नहीं भूलते है. वह उन्हें अपने हाथों से भोजन चना गुड़ खिलाते है. उनका कहना है कि ‘इंसान तो अपनी जरूरतों को बताकर पूरा कर लेता है लेकिन यह बेजुबान किसी से अपनी पीड़ा बयां नहीं कर पाते है पुलिस के इस कार्य की सराहना हो रही है.’
यूपी के बहराइच के थाना मोतीपुर की मिहींपुरवा चौकी के इंचार्ज अजय तिवारी और उनकी टीम ने कस्बे के एक मंदिर में पहुंचकर भूखे बंदरों को भोजन कराया. इसके अलावा उन्होंने गायों को भी गुड़ खिलाकर पानी पिलाया. उनका कहना है कि ‘इंसान अपनी जरूरतों के बारे में दूसरों से बता सकता है, लेकिन जानवर बोल नहीं सकते है’
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह पुलिसकर्मी खुद अपने हाथों से जानवरों को खाना खिला रहे हैं. जब पुलिस वालों ने लाकर बाल्टी में पानी भर कर रखा तो बंदर भागकर पानी पीने लगे.