Site icon Rajniti.Online

100 दिन का हुआ कोरोना, यहां जानिए इस वायरस ने कितनी तबाही मचाई

100 days of Corona, know how much this virus caused havoc

10 अप्रैल को कोरोना वायरस के बारे में पता चले हुए 100 दिन पूरे हो गए हैं. इन 100 दिनों में नोवल कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में 95 हजार से ज्यादा लोगों को लील लिया है. अभी तक इस वायरस ने 16 लाख से ज्यादा लोगों को संक्रमित किया है. अमेरिका इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नोवल कोरोना वायरस के पहले मामले के सामने आने के सौ दिन पूरे होने की पुष्टि की है. संगठन के अनुसार 31 दिसंबर 2019 को चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर में निमोनिया के कई मामले सामने आए थे.

31 दिसंबर 2019 को चीन ने दी थी जानकारी

चीनी सरकार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को इसी दिन अज्ञात कारणों से निमोनिया होने के बारे में पता चलने की सूचना दी थी. शुरुआत में इसके बारे में जो जानकारी दी गई थी उसमें इसको कोरोना वायरस नाम दिया गया था. लेकिन बाद में इसको कोविड 19 नाम दिया गया. इसके बाद से यह बीमारी या संक्रमण पूरी दुनिया में लगातार फैलता गया. दुनिया के अधिकांश देश फिलहाल इसकी चपेट में हैं और हर रोज़ इसके हज़ारों नए मामले सामने आ रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात ये है कि इस वायरस को फैले सौ दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक इसकी नाम तो कोई वैक्सीन तैयार हो पाई है. और ना ही इसकी कोई कारगर दवा मिल पाई है.

ये भी पढ़ें:

100 दिनों में क्या-क्या हुआ?

31 दिसंबर 2019: चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को सूचित किया कि हूबेई प्रांत के वुहान शहर में अज्ञात कारणों से निमोनिया होने के कुछ मामले सामने आए हैं.

11 जनवरी 2020: चीन ने अपने यहां कोविड 19 के कारण हुई पहली मौत की ख़बर दी.

12 जनवरी 2020: चीन ने सार्वजनिक तौर पर कोविड 19 का जेनेटिक सिक्वेंस साझा किया.

13 जनवरी 2020: चीन के बाहर किसी दूसरे देश में पहली बार कोविड 19 का मामला सामने आया. यह वायरस चीन के बाद थाईलैंड में पहुंचा और फिर ये दुनिया के दूसरे देशों में अपने पैर पसारता ही चला गया.

23 जनवरी 2020: चीन के वुहान शहर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई और 1.1 करोड़ की आबादी वाला ये शहर पूरी तरह बंद कर दिया गया.

30 जनवरी 2020: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड 19 को आधिकारिक तौर पर स्वास्थ्य इमर्जेंसी घोषित कर दिया. इसी दिन भारत में कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि की हुई. यह एक छात्र थे वुहान यूनिवर्सिटी से केरल लौटे थे.

7 फरवरी 2020: चीन के डॉक्टर ली वेन्लियांग जिन्होंने दुनिया को इस वायरस के बारे में चेतावनी देने की कोशिश की थी, उनकी मौत इसी वायरस के कारण हुई.

22 फरवरी 2020: इटली में कोरोना वायरस के कारण हुई पहली मौत. इसके बाद ही इटली ने सोशल डिस्टेंसिंग को अपने यहां लागू किया.

11 मार्च 2020 : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया.

27 मार्च 2020: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का कोरोना वायरस टेस्ट पॉज़ीटिव पाया गया. जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भी भर्ती कराना पड़ा.

8 अप्रैल 2020: चीन के चीन के वुहान शहर में लॉकडाउन ख़त्म. चीनी मीडिया के अनुसार 65,000 लोगों ने ट्रेन और विमान के सहारे बुधवार को शहर छोड़ दिया.

https://www.youtube.com/watch?v=icyJU9gvzuM&t=384s

WHO ने क्या कहा ?

गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन के निदेशक टेड्रोस ऐडहॉनम गीब्रियेसस ने इन सौ दिनों को मील का पत्थर बताया. उन्होंने कहा कि इस संक्रमण की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है. इसके साथ ही संक्रमित देशों में सामाजिक ढांचा भी अव्यवस्थित हुआ है. टेड्रोस ऐडहॉनम गीब्रियेसस ने कहा, यह महामारी केवल एक स्वास्थ्य समस्या से कहीं अधिक है. इससे निपटने के लिए सिर्फ़ किसी एक वर्ग या समुदाय नहीं बल्कि पूरे के पूरे सरकारी तंत्र और सामाजिक प्रतिक्रिया की ज़रूरत है. टेड्रोस ने कहा कि इन बीते सौ दिनों में कोविड 19 ने हमें ये दिखा दिया है कि धनी देश महामारी से अछूते नहीं, उन्हें भी नुकसान हो सकता है.

https://www.youtube.com/watch?v=RpXqc2cjBAw&t=108s
Exit mobile version