Site icon Rajniti.Online

लॉकडाउन : 14 अप्रैल को क्या होगा ?

Lockdown: What will happen on April 14?

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक कुल 149 मौतें हो चुकी हैं और संक्रमितों की संख्या 5,000 पार कर गई है. ऐसे में सभी के दिमाग में एक सवाल है कि 14 अप्रैल को क्या होगा ? क्या लॉकडाउन बढ़ेगा ? या फिर लोगों को कुछ राहत दी जाएगी ?

कोरोना वायरस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक की और इस बैठक में उन्होंने कहा कि संभावना यही है कि लॉकडाउन बढ़ेगा.दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक कुल 81 हज़ार 250 लोगों की जान जा चुकी है जबकि संक्रमितों की कुल संख्या 14 लाख पार हो गई है. इसके साथ ही दो लाख 98 हज़ार 500 लोग इलाज से ठीक भी हुए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोरोना वायरस संकट के चलते देश में घोषित 21 दिन का लॉकडाउन आगे बढ़ने की संभावना है. उन्होंने यह भी कहा कि यह एक बार में खत्म नहीं होगा. खबरों के मुताबिक उन्होंने ये बातें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई एक सर्वदलीय बैठक में कहीं. मौजूदा लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे राज्यों  के मुख्य.मंत्रियों से बात कर इस मसले पर अंतिम निर्णय लेंगे लेकिन, यह संभावना नहीं है कि लॉकडाउन अभी जल्दी खत्म होगा.

https://www.youtube.com/watch?v=5QBVE-hiCM0

24 घंटों में 773 नए मामले – स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुत्त सचिव लव अग्रवाल ने भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों पर ताजा जानकारी दी है. उन्होंने कहा है, “बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 773 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह कुल संक्रमित लोगों की संख्या 5190 हो चुकी है.अब तक कोविड 19 से मरने वालों की संख्या 149 हो चुकी है. इनमें से 32 लोगों की मौत मंगलवार को हुई है. इसके साथ ही 402 लोग ठीक होकर घर भेजे गए हैं.” वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, अब तक 1,12,271 टेस्ट किए गए हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=icyJU9gvzuM&t=364s

आने वाला हफ्ता इस लिहाज से बहुत अहम माना जा रहा है. खबरों के मुताबिक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के बाद जीवन पहले की तरह नहीं रहेगा. उनका कहना था कि लंबे समय तक कोरोना से पहले और उसके बाद का समय याद किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि लोगों और समाज के व्यवहार में बहुत बड़े बदलाव होंगे. उनका यह भी कहना था कि सामाजिक लिहाज से यह आपातकाल है जिसने सरकार को सख्त फैसले लेने के लिए मजबूर किया है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता हर व्यक्ति की जान बचाना है.

यूपी सरकार 15 ज़िलों में सील करेगी हॉटस्पॉट

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राज्य के 15 ज़िलों में हॉटस्पॉट माने गए इलाकों को पूरी तरह सील करने का फ़ैसला किया है. ये इलाके आगामी 15 अप्रैल तक सील रहेंगे. उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया है, “उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या फिलहाल 343 है. राज्य के 15 ज़िलों में डीएम और एसपी ने हॉटस्पॉट्स की पहचान की है. इन इलाकों पर पूरी तरह सख़्ती बरती जाएगी. यहां लॉकडाउन का मतलब लॉकडाउन होगा. यहां कोई व्यक्ति जा नहीं पाएगा.”

“इसकी वजह ये है कि जहां जहां भी सौ प्रतिशत लॉकडाउन किया गया है वहां बीमारी का असर कम होता देखा गया है. कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की मदद से ऐसे लोगों को क्वारंटाइन में भी भेजा गया है. और कोई भी व्यक्ति, चाहें वह किसी भी जगह का हो, बीमारी को आगे बढ़ा नहीं पाया है. शुरुआत में इसे आगरा में बहुत सफलता के साथ अमल में लाया गया था जिसके अच्छे परिणाम सामने आए थे. इसी वजह से ये फ़ैसला किया गया है. इन 15 ज़िलों में जो हॉटस्पॉट होंगे उन्हें लॉकडाउन में रखा जाएगा.”

ये भी पढ़ें:

इस घटनाक्रम को देखते हुए ये लग रहा है कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन नहीं खुलेगा. सरकार इसको बढ़ाने जा रही है. क्योंकि अभी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है.

https://www.youtube.com/watch?v=h4P3Dks0bVo&t=510s
Exit mobile version