मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन को लेकर की गई भविष्यवाणी सही साबित हुई है. मार्च की शुरुआत में ये दावा किया गया था कि एक साल से राज्य की सत्ता संभाल रही है कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिर जाएगी और बीजेपी शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य की कमान एक बार संभालेगी. राज्य में हो रहे इस उलटफेर के पीछे किन ग्रहों की भूमिका रही है. प्रख्यात ज्योतिषाचार्य आचार्य राजेश की महाराज ने क्या भविष्यवाणी की थी पढ़िए.
कांग्रेस पार्टी महासचिव और युवा नेताओं में एक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ठीक होली के दिन पहले पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया, जिसके बाद वहां की कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल गहरा गए थे. उनके साथ कांग्रेस के क़रीब 22 विधायकों ने भी अपने इस्तीफ़े दे दिए थे. इसके बाद कमलनाथ की सरकार अल्पमत में आ गई थी. लाख जतन करने के बाद भी कमलनाथ बहुमत साबित नहीं कर पाए और उनकी सरकार गिर गई.
सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद से कांग्रेस की हालत खराब कर चल रही थी. वो बीते 18 सालों से कांग्रेस के साथ रहे हैं. उनके पिता माधवराव सिंधिया भी पार्टी के आला नेताओं में शुमार किए जाते थे. सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद उनके गुट के विधायकों ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ दिया और इसका नतीजा ये हुआ मध्यप्रदेश में सत्ता हस्तांतरण के योग बनने लगे.
मध्यप्रदेश के सियासी संकट में ग्रहों की भूमिका
प्रख्यात ज्योतिषाचार्य और एस.एल.आर.आई के निदेश आचार्य राजेश जी महाराज ने कहा था कि 9 मार्च 2020 को प्रदोषकाल में ‘कन्यालग्न’ में हुआ होलिकादाह मोदी सरकार के लिए अच्छा है.
13, 20 या 24 मार्च की ग्रहचाल और गुरु+शनि की युति मध्यप्रदेश में सत्ता हस्तांतरण का योग बना रहे हैं.
उन्होंने कहा था कि सूर्य, चन्द्र, मंगल, बुध(वक्री), गुरु, शुक्र और शनि आदि सप्तग्रह उदित हैं और 10 मार्च को बुध मार्गी होकर प्रदेश के मध्यभाग यानी ‘मध्यप्रदेश’ में होकर गुजरेगा और इसकी वजह से राज्य में सत्ता परिवर्तन के योग बन रहे हैं. आचार्य राजेश जी महाराज की गणना के मुताबिक वक्री बुध कमलनाथ के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया की राजनीति और ग्रह-नक्षत्र
गुरु+शनि की युति से जो योग बन रहे हैं वो ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए फलदायी हैं. आचार्य राजेश जी महाराज की गणना के मुताबिक 10 मार्च से लेकर 24 मार्च के बीच शनि, गुरु और मार्गी बुध सिंधिया के प्रभाव क्षेत्र का विस्तार करेंगे. उनका मुख्यमंत्री बनना तो मुश्किल है लेकिन केंद्र सरकार में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है और मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल में उनके सगयोगी विधायकों को मंत्रिपद मिल सकता है.
ये भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
शिवराज सिंह चौहान को मिलेगा उदित ग्रहों का लाभ
मध्यप्रदेश का सियासी घटनाक्रम क्या राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए लाभकारी होगा. इस प्रश्न के जवाब में आचार्य जी कहते हैं कि बीजेपी नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ ही नरोत्तम मिश्रा को भी उदित ग्रहों के असर का लाभ मिल सकता है. इनके मुख्यमंत्री बनने के योग बन रहे हैं.