Site icon Rajniti.Online

कौन है हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन का हत्यारा ?

कौन है हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन का हत्यारा ?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज में हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रणजीत बच्चन को रविवार तड़के उस वक्त गोली मारी गई जब वो अपने भाई के साथ मार्निंग वॉक के लिए निकले थे.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के वक्त रणजीत बच्चन के भाई भी उनके साथ थे. रणजीत के भाई को भी गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि रणजीत बच्चन की जान को पहले खतरा था. घटना के बाद एक बाद फिर लखनऊ पुलिस सवालों के घेरे में है. लखनऊ के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नवीन अरोड़ा ने बताया,

“रविवार सुबह क़रीब छह बजे रणजीत बच्चन अपने मौसेरे भाई के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. हज़रतगंज इलाक़े में सीडीआरआई के पास बाइक सवार बदमाशों ने उनके सिर में गोली मारी जिससे उन्होंने मौक़े पर ही दम तोड़ दिया. बचाव में आए उनके भाई को भी गोली लगी है. घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.”

ये घटना पुलिस को इसलिए भी शर्मसार कर रही है क्योंकि जिस इलाके में इस वारदात को अंजाम दिया गया वो लखनऊ शहर का बेहद महत्वपूर्ण इलाका है. ये वो इलाका है जहां पर विधानसभा, सचिवालय और तमाम सरकारी कार्यालय हैं और अधिकारियों, मंत्रियों के आवास हैं. ऐसे में यहां सुबह 6 बजे इस तरह से हत्या की घटना को अंजाम देना बेहद सनसनीखेज है. इस घटना का खुलासा करने के लिए ‘क्राइम ब्रांच की आठ टीमें घटना की जाँच के लिए लगा दी गई हैं और पारिवारिक विवाद के अलावा कई अन्य पहलुओं से भी इसकी पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

बताया जा रहा है कि रंजीत बच्चन हज़रतगंज की ओसीआर बिल्डिंग के बी-ब्लॉक में रहते थे. रणजीत बच्चन गोरखपुर के रहने वाले थे और समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री भी थे. उन्हें ओसीआर स्थित सरकारी आवास मिला हुआ था. बच्चन साल 2002 से 2009 के दौरान समाजवादी पार्टी की ओर से निकाली गई साइकिल यात्रा में इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और इसके लिए उन्हें पार्टी की ओर से सम्मानित भी किया गया था.

रणजीत बच्चन ने विश्व हिन्दू महासभा नाम का एक संगठन बनाया था जिसके वे राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब उनके घर के करीब दो किलोमीटर दूर स्थित ग्लोब पार्क से निकल रहे थे. पुलिस ओसीआर से लेकर ग्लोब पार्क तक के रास्ते के सभी सीसीटीवी फ़ुटेज खंगाल रही है. इससे पहले लखनऊ में पिछले साल 18 अक्टूबर को हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की भी कुछ लोगों ने उनके घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी थी.

Exit mobile version