अमेरिका के बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट का निधन हो गया है. उनका हेलीकॉप्टर कैलिफॉर्निया में क्रैश हुआ. हेलीकॉप्टर में उनकी 13 साल की बेटी गियाना भी थीं. दुनियाभर में अगर बास्केटबॉल के कुल पाँच महानतम खिलाड़ियों का नाम लिया जाए तो कोबे ब्रायंट का नाम प्रमुखता से लिया जाएगा. जानिए क्यों महान से कोबे ब्रायंट?
अमेरिका के महान बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट को दुनिया याद कर रही है. उनका 41 साल की उम्र में हेलीकॉप्टर क्रैश के दौरान निधन हो गया. दुनियाभर में बास्केटबॉल फैंस के बीच कोबे कितने लोकप्रिय थे, इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोबे की मौत के बाद ट्विटर से लेकर फेसबुक के टॉप ट्रेंड्स में एक से लेकर दस स्थानों में ज़्यादातर जगह कोबे और इस दुर्घटना का ज़िक्र है. कोबे पाँच बार नेशनल बास्केटबॉल एसोशिएसन यानी एनबीए के चैंपियन रहे हैं और उन्हें बास्केटबॉल के इतिहास में सबसे सफल महान खिलाड़ियों में से एक गिना जाता था.
कोबे ने बास्केटबॉल की दुनिया में 20 सालों तक राज किया. आपको बता दें कि ब्रायंट अपने 20 साल लंबे करियर में हमेशा लॉस एंजेल्स लाकेर्स के साथ ही खेले. उन्होंने 2016 के अप्रैल महीने में रिटायरमेंट लिया था. कोबे को 2008 में एनबीए के सबसे अहम खिलाड़ी का ख़िताब भी मिला था. उन्होंने दो बार एनबीए फाइनल्स में एमवीपी की उपाधि हासिल की. कोबे के नाम दो बार एनबीए स्कोरिंग चैंपियन का ख़िताब और दो बार ओलंपिक खेलों में चेंपियन बनने का ख़िताब दर्ज है. कोबे ने साल 2006 में टोरंटो रैपटर्स के ख़िलाफ़ एक मैच में 81 अंक हासिल करने का मुक़ाम हासिल किया था जो कि उनके करियर की एक अहम कामयाबियों में शामिल है.
ये भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
ना सिर्फ बास्केटवॉल बल्कि उन्होंने एक ऑस्कर अवार्ड भी हासिल किया था. कोबे ने साल 2015 में बास्केटबॉल को एक प्रेम पत्र लिखा था. जब इस प्रेम पत्र पर डियर बास्केट बॉल नाम से एक शॉर्ट एनिमेटेड फ़िल्म बनाई गई तो इसे ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. लेकिन एक महान खिलाड़ी के दुखद अंत से पूरी दुनिया सदमें में डूब गई.