प्रियंका को पुलिस से बचाकर स्कूटी पर ले जाने वाला कांग्रेस नेता कौन है?
लखनऊ में प्रियंका गांधी को पुलिस से बचाकर स्कूटी पर ले जाने वाले कांग्रेस नेता की खूब चर्चा हो रही है. क्या आप जानते हैं कि कौन है ये कांग्रेस नेता?
प्रियंका गांधी 28 दिसंबर को नागिरकता संशोधन एक्ट के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदशर्नों में गिरफ्तार हुए पूर्व र्आईपीएस अधिकारी दारापुरी के परिवार से मिलने जा रही थीं. लेकिन उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें रोक लिया.
पूर्व आईपीएस अधिकारी से मिलने जाने के दौरान उनकी यूपी पुलिस के अधिकारियों से कुछ धक्का मुक्की भी हुई और प्रियंका ने उनपर गला दबाए जाने का आरोप भी लगाया. लेकिन प्रियंका अडिग थीं उन्होंने दारापुरी के परिवार वालों से मिलने के लिए कभी पैदल तो कभी स्कूटी का सहारा लिया. स्कूटी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
स्कूटी को जो कांग्रेस नेता चला रहा है उनका नाम है धीरज गुर्जर, वे कांग्रेस के युवा नेता थे- कांग्रेस के नेशनल सेक्रेटरी हैं. धीरज करीब ढाई किलोमीटर तक स्कूटी पर प्रियंका को लेकर गए थे. लोहिया रोड पर एक महिला पुलिस अधिकारी आईं और जब उन्हें रोकने लगी तो प्रियंका गांधी ने उनसे कहा कि उनके साथ ना ही कोई मीडिया है और ना ही ज्यादा लोग. सिर्फ चार-पांच लोग ही हैं लेकिन पुलिस ने गाड़ी आगे नहीं जाने दी. इसके बाद धीरज प्रियंका को स्कूटी पर लेकर चल दिए. जब स्कूटी रोकी गई तो प्रियंका गांधी पैदल ही चल पड़ीं. करीब 4 से 6 किलोमीटर चलने के बाद पुलिस ने उन्हें फिर रोकने की कोशिश की.
धीरज कौन हैं?
धीरज भीलवाड़ा की जहाजपुर विधानसभा सीट से 2013-2018 तक कांग्रेस के विधायक रहे हैं. वो भाजपा की बहुमत वाली वसुंधरा राजे की सरकार की नाक में दम करने वाले विधायकों में से एक कहे जाते हैं. जहाजपुर के लिए 2018 में वह अनशन पर भी बैठ चुके हैं. सितंबर 2018 में अपनी विधानसभा जहाजपुर के लिए 15 मांगों को लेकर धीरज गुर्जर आमरण अनशन पर बैठे थे. उन्होंने इस बाबत बताया कि सरकार को खून से खत भी लिखे थे. उनकी मुख्य मांगों में प्रधानमंत्री आवास योजना, सिंचाई के लिए पानी थीं. धीरज एनएसयूआई से कांग्रेस में आए हैं और राहुल गांधी के करीबी लोगों में हैं.