लुंगी-टोपी पहनकर पथराव करते 6 बीजेपी कार्यकर्ता गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल में CAA को लेकर हो विरोध प्रदर्शन के बीच पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग लुंगी-टोपी पहनकर पथराव कर रहे थे. ये सभी बीजेपी के कार्यकर्ता हैं औ विरोध प्रदर्शन में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे थे.
द टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक पश्चिम बंगाल में पुलिस 6 बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. ये लोग CAA के विरोध के बीच पत्थरबाजी कर रहे थे. पश्चिम बंगाल पुलिस के मुताबिक स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता अभिषेक सरकार ने दावा किया कि वह यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो शूट कर रहा है, लेकिन जल्द ही उसकी पोल खुल गई. ये सभी बीजेपी कार्यकर्ता लुंगी टोपी पहनकर विरोध कर रहे थे. इन लोगों ने लुंगी-टोपी पहनकर एक ट्रेन के इंजन पर पथराव किया.
इन लोगों में एक मुख्य आरोपी बीजेपी से जुड़ा हुआ है और पार्टी का कार्यकर्ता है. बाकी के पांच इसके दोस्त बताए जा रहे हैं. अखबार की खबर के मुताबिक यह घटना मुर्शिदाबाद जिले की है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें स्थानीय लोगों ने पकड़ा. जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘इन युवकों ने पहले लुंगी और टोपी पहनने का कारण यह बताया कि वे अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो शूट कर रहे हैं. लेकिन जब उनसे वीडियो चैनल दिखाने को कहा गया तो वे ऐसा नहीं कर पाए.’
बीजेपी कार्यकर्ता का नामम अभिषेक सरकार है और इसकी उम्र 21 साल है. अभिषेक की भाजपा की स्थानीय रैलियों में बढ़-चढ़कर भागीदारी रहती है. इन्हें पकड़ने वाले एक शख्स का कहना था, ‘हमें तब शक हुआ जब हमने रेलवे लाइन के नजदीक इन लड़कों को कपड़े बदलते देखा. हम अभिषेक को पहचानते थे.’ बताया जा रहा है कि इनके साथ एक और शख्स भी था जो भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है. हालांकि मुर्शिदाबाद में भाजपा के जिला अध्यक्ष गौरीशंकर घोष ने इसे खारिज कर दिया है.
अपनी राय हमें इस लिंक या [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें | राजनीति एप डाउनलोड करें