Site icon Rajniti.Online

जामिया के छात्रों को पीटने के मामले में प्रियंका ने सरकार को कहा ‘कायर’

Priyanka told the government 'cowardly' in the case of beating the students of Jamia

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हुए विवाद के बाद प्रतिक्रिया दी है. प्रियंका ने सरकार को कायर कहा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘प्रधानमंत्री को युवाओं की आवाज को सुनना होगा’.

राजधानी दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में रविवार शाम हिंसक प्रदर्शन हुआ. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने यूनिवर्सिटी में घुसकर छात्रों की पिटाई कर दी. इस पिटाई में कई छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं. इस घटना के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि ये सरकार ‘कायर’ है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को युवाओं की आवाज को जल्द से जल्द सुनना होगा, क्योंकि उनकी सरकार ‘खोखली तानाशाही’ से युवाओं की आवाज और साहस को दबाने की कोशिश कर रही है’’

प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को कायर करार देते हुए कहा कि ये सरकार लोगों की आवाज सुनने से डर रही है और छात्रों व पत्रकारों की आवाज दबा रही है. कैब को लेक हो रहे प्रदर्शनों को लेकर उन्होंने कहा है कि इस कानून का विरोध जो लोग कर रहे हैं उसको इस तरह दबाया नहीं जा सकता. जामिया में कैब के विरोध में हो रहा प्रदर्शन अचानक हिंसक हो गया जिसमें पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

ये भी पढ़ें:

पुलिस की लाठीचार्ज के बाद लोग भड़क गए और बसें व पुलिस के वाहन फूंक डाले. इसके बाद करीब 50 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, सोमवार सुबह उन्हें रिहा कर दिया गया. प्रियंका गांधी ने जामिया में दिल्ली पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के विरोध में ट्वीट करते हुए लिखा,

‘‘देश के विश्वविद्यालयों में छात्रों को पीटा जा रहा है। जब सरकार को लोगों की बात सुननी चाहिए। बीजेपी सरकार नॉर्थ ईस्ट, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में छात्रों व पत्रकारों का उत्पीड़न कर रही है। यह सरकार कायर है।’’ प्रियंका गांधी ने मोदी जी को छात्रों की आवाज सुननी होगी. युवाओं की आवाज को दबाया नहीं जा सकता. मोदी सरकार छात्रों की आवाज को खोखली तानाशाही से दबा रही है.

राजनीति पर हिंदी न्यूज़ से जुड़े अपडेट और व्यूज़ लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें.

Exit mobile version