‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान पर राहुल नहीं मांगेगे माफी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान की संसद से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा हो रही है.
राहुल गांधी ने झारखंड की चुनावी रैली में कहा था, ”नरेंद्र मोदी ने कहा था- मेक इन इंडिया. अब आप जहां भी देखो. अब मेक इन इंडिया नहीं…रेप इन इंडिया है. अखबार खोलो. झारखंड में महिला से बलात्कार. उत्तर प्रदेश में देखो तो नरेंद्र मोदी के विधायक ने एक महिला का रेप किया. उसके बाद उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है. नरेंद्र मोदी एक शब्द नहीं बोलते. हर प्रदेश में हर रोज़ रेप इन इंडिया. मोदी जी कहते हैं- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ. मोदी जी, आपने ये नहीं बताया कि किससे बचाना है. बीजेपी के एमएलए से बचाना है.”
राहुल गांधी ने कहा, ”एक क्लिप है, जिसमें नरेंद्र मोदी दिल्ली को रेप कैपिटल कह रहे हैं. मुख्य मुद्दा ये है कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह ने नॉर्थ ईस्ट को जलाया है. अब ध्यान उस मुद्दे से भटकाने के लिए नरेंद्र मोदी और बीजेपी मेरे ऊपर ये सब कह रहे हैं. मैं आपको बताता हूं कि मैंने क्या बोला था.