क्रिकेट के 142 साल के इतिहास में जो नहीं हुआ वो कोहली-रोहित ने किया
क्रिकेट के 142 साल के इतिहास में जो नहीं हुआ वो कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी ने कर दिखाया इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर एक बड़ा कीर्तिमान बनाया है. विराट कोहली ने टी-20 में 70 पारियों में 52.66 की औसत से 2633 रन बनाए है और रोहित शर्मा के नाम 96 पारियों में 32.10 की औसत से 2633 रन हैं. इन दोनों के रन मिला दें तो ये एक रिकॉर्ड है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. इसके अलावा के एल राहुल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच और सीरीज भारत के नाम करा दी. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 की सीरीज 2-1 से जीत ली. सीरीज में कप्तान विराट कोहली ने 113 और रोहित शर्मा ने 94 रन बनाए. दोनों के टी-20 करियर में 2633 रन हो गए. इस तरह कोहली और रोहित सबसे ज्यादा रन के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर साल का अंत करेंगे.
142 साल के क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी फॉर्मेट में दो खिलाड़ी रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में खेले गए तीसरे टी-20 से पहले कोहली रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर थे. रोहित उनसे एक रन पीछे थे. इस मुकाबले में कोहली ने 70 और रोहित ने 71 रन बनाए. इस तरह दोनों संयुक्त रूप से पहले पायदान पर पहुंच गए। एक तरफ रोहित ने 34 गेंद पर 71 रन की पारी खेली, तो दूसरी ओर कोहली ने 29 गेंद पर ही 70 रन बना दिए. इसम मैच में कोहली ने अपना 24वां और रोहित ने 19वां अर्धशतक लगाया.
(राजनीति.ऑनलाइन के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)