मजफ्फरपुर : पहले दुष्कर्म की कोशिश और फिर जिंदा जला दिया

0
Mazaffarpur: First attempted rape and then burnt alive, doctor said it is difficult to save

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक लड़की के साथ दुष्कर्म की कोशिश की और फिर जिंदा जला दिया गया. पीडित करीब डेढ़ घंटे तक चीखती रही लेकिन कोई मदद के लिए नहीं पहुंचा. डॉक्टरों को कहना है कि पीड़िता करीब 85 फीसदी तक जल चुकी है बचाना मुश्किल है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मुजफ्फरपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर के बेटे ने एक लड़की के साथ उसके घर में घुसकर दुषकर्म करने की कोशिश की. और जब वो दुष्कर्म करने में नाकाम रहा तो उसने लड़की के ऊपर कैरोसीन का तेल डालकर उसे जला दिया. 85% जली पीड़ित को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि लड़की अभी कोमा में है और बचाना मुश्किल है. डॉक्टरों ने बताया कि पीड़ित के बचने की उम्मीद कम है. ये वारदात शनिवार की है लेकिन इसके बारे में खुलासा रविवार को हुआ क्योंकि पुलिस ने रविवार को ही आरोपी राजा राय को गिरफ्तार कर लिया था.

5 बार थाने गए लेकिन पुलिस ने नहीं सुना’

पीड़िता की मां कहा कहना है कि आरोप युवक पिछले तीन सालों से उनकी बेटी के साथ छेड़खानी कर रहा था. वो मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने में 5 बार शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी. बीते छठ के दिन भी आरोपी ने घर में घुसकर युवती से छेड़खानी की थी. इसकी शिकायत भी पुलिस ने दर्ज नहीं की. पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी के डर से उनकी बेटी ने कोचिंग जाना छोड़ दिया था. इस घटना के बाद जब लड़की की हालत गंभीर हो गई है तो पीड़िता की मां को अपनी नातिन से इस बात की जानकारी हुई.

पीड़ित की मां ने बताया कि नाइट ड्यूटी के कारण शनिवार शाम साढ़े पांच बजे कटरा पीएचसी चली गई थी. घर में छोटी बेटी (जिंदा जलाई गई) अकेली थी. पीड़िता की मां ने बताया कि उसे उसकी नातिन का फोन आया कि राजा राय घर में घुसा है और मौसी के साथ मारपीट कर रहा है. उन्होंने कहा कि रात में कटरा से घर आने के लिए कोई सवारी नहीं मिली और जब तक वो घर पहुंचती उनकी बेटी को राजा राय ने जिंदा जला दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ही पीड़िता को अस्पताल लेकर पहुंचा था.

शक न हो इसलिए आरोपी ने लड़की को अस्पताल पहुंचाया

पीड़ित के भाई ने बताया कि आरोपी अपने साथियों के साथ पूरी प्लानिंग के साथ उसकी बहन को जलाने के बाद एक निजी अस्पताल में ले गया. पीड़ित परिवार का कहना है कि इस पूरी घटना के लिए पुलिस भी दोषी है क्योंकि अगर पुलिस पहले ही उनकी रिपोर्ट पर संज्ञान ले लेती तो आज ये घटना न होती. घटना के बाद सबसे पहले जिस अस्पताल में पीड़िता को पहुंचाया गया वहां पर बर्न यूनिट की व्यवस्था नहीं थी. हैदराबाद और उन्नाव की घटना के बाद अब मुजफ्फपुर की घटना ने रोंगटे खड़े कर दिए हैं. नीतिश सरकार कटघरे में है और विपक्ष का कहना है कि सुशासन बाबू के राज में महिला सुरक्षित नहीं हैं.

Rajniti.Online  से जुड़े अपडेट और व्यूज़ लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और सबस्क्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *