Site icon Rajniti.Online

”भारत की गंदगी बहती हुई लॉस ऐंजिलिस तक पहुंच रही है”

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भारत की गंदगी बहती हुई अमेरिका तक पहुंच रही है.

अमेरिका के राष्ट्रपति एक बार फिर से भारत से खफा नजर आ रहे हैं. उन्होंने प्रदूषण के मुद्दे पर भारत की आलोचना की है. प्रदूषण को लेकर भारत को निशाने पर लिया है. भारत के कई हिस्सों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स ख़तरनाक स्तर पर पहुंच गया है और राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि लॉस ऐंजिलिस में भारत से गंदगी आ रही है. ट्रंप इकनोमिक क्लब ऑफ न्यूयॉर्क मैं लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा ”भारत की गंदगी बहती हुई लॉस ऐंजिलिस तक पहुंच रही है. आपको पता है कि यहां एक समस्या है. तुलनात्मक रूप से हमारे पास ज़मीन का छोटा टुकड़ा है. अगर आप चीन, रूस और भारत जैसे और देशों से तुलना करें तो ये सफ़ाई और धुआं को रोकने के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं. ये अपनी गंदगी समंदर में डाल रहे हैं और बहते हुए लॉस ऐंजिलिस तक पहुंच रही है.

जीपीजीपी का हवाला दे रहे थे ट्रंप

दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कथित ग्रेट पेसिफिक गार्बेज पैच यानी जीपीजीपी का हवाला देते हुए यह बात कही. जीपीजीपी को पेसिफिक ट्रेस बोटिक्स भी कहा जाता है. ट्रंप कहने का मतलब यह था कि नौ वाहनों की गंदगी समंदर के रास्ते हवाई और कैलिफ़ोर्निया तक पहुंच रही है. इनमें प्लास्टिक, केमिलकल अवशेष के साथ अन्य तरह की गंदगी पहुंचती है. हालांकि कई विश्लेषकों का मानना है कि ये गंदगी भारत से नहीं बल्कि चीन, वियतनाम, इंडोनेशिया, थाईलैंड और फिलीपींस से पहुंच रही है क्योंकि जीपीजीपी का प्राथमिक स्रोत भारत नहीं है. अपने संबोधन में ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका छोटा सा जमीन का एक टुकड़ा है उनकी यह बात हास्यास्पद भी है क्योंकि अमेरिका भारत से 4 गुना बड़ा है.

भारत पर पहले भी हमलावर रहे ट्रंप

यह कोई पहला मौका नहीं है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को प्रदूषण के मुद्दे पर घेरा हो. ट्रंप ने इससे पहले इसी साल जून महीने में भी भारत पर प्रदूषण को लेकर हमला बोला था. ट्रंप ने इसी साल जून में एक ब्रिटिश टीवी चैनल आई टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा था, ”भारत, रूस और चीन जैसे देशों में अच्छी हवा और पानी तक नहीं हैं. विश्व के पर्यावरण को लेकर ये देश अपनी ज़िम्मेदारी नहीं निभाते हैं और न ही इन देशों को इस ज़िम्मेदारी का अहसास है. इन देशों में प्रदूषण और सफ़ाई को लेकर कोई सोच नहीं है.”

उन्होंने कहा था, ”भारत समेत कई देशों में बहुत अच्छी हवा भी नहीं है. न ही बहुत साफ पानी. अगर आप कुछ शहरों में जाएं…मैं इन शहरों का नाम नहीं लूंगा लेकिन मैं ले सकता हूं. इन शहरों में जाने पर आप सांस तक नहीं ले सकते.” ट्रंप ने प्रदूषण को लेकर भारत पर ऐसे समय में निशाना साधा है जब भारत में प्रदूषण की वजह से हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात हो गए हैं.

Exit mobile version