भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 351 को हटाने के बाद भारत का नया नक्शा जारी किया है . शनिवार को जम्मू कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद यह नया नक्शा जारी किया गया है
भारत के सर्वे जनरल के द्वारा तैयार किए गए इस नक्शे में बताया गया है कि लद्दाख में 2 जिले होंगे और बाकी के जिले जम्मू कश्मीर में होंगे. लद्दाख में जिन जिलों को रखा गया है उसमें कारगिल और ले शामिल हैंबाकी के 26 जिले जम्मू कश्मीर में हैं.
नए नक्शे के जारी होने के बाद भारत सरकार ने एक बयान में कहा है कि भारत के नए नक्शे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के सुपरविजन में तैयार किया गया है. लद्दाख और जम्मू कश्मीर की सीमा का निर्धारण भी इन्हीं दोनों की देखरेख में किया गया है. भारत के नए नक्शे के हिसाब से देखें तो अब देश में 28 राज्य और 9 केंद्र शासित प्रदेश हो गए हैं.
5 अगस्त, 2019 को भारतीय संसद में संविधान के अनुच्छेद 370 और 35-ए को निष्प्रभावी बनाने का फ़ैसला बहुमत से लिया गया था, संसद की अनुशंसा के बाद राष्ट्रपति ने इन अनुच्छेदों को निरस्त करते हुए जम्मू कश्मीर पुनर्गठन क़ानून को मंजूरी दी थी. केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए इस नक्शे को लेकर लोग खूब प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
1947 में जम्मू कश्मीर में 14 ज़िले होते थे- कठुआ, जम्मू, उधमपुर, रइसी, अनंतनाग, बारामुला, पूंछ, मीरपुर, मुज़फ़्फ़राबाद, लेह और लद्दाख, गिलगित, गिलगित वज़ारत, चिल्लाह एवं ट्रायबल टेरेरिटी.2019 में सरकार ने जम्मू कश्मीर पुर्नगठन करते हुए 14 ज़िलों को 28 ज़िले में बदल दिया हैं. नए ज़िलों के नाम है- कुपवाड़ा, बांदीपुर, गेंदरबल, श्रीनगर, बडगाम, पुलवामा, सोपियां, कुलगाम, राजौरी, डोडा, किश्तवार, संबा, लेह और लद्दाख.