भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पुणे टेस्ट में पारी और 137 रन से हराया

0
India beat South Africa by an innings and 137 runs in Pune Test

टीम इंडिया पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में मेहमान दक्षिण अफ्री का एक पारी और 137 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. दूसरे टेस्ट को जीतकर भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका मैच के चौथे दिन ही हरा दिया. ये दक्षिण अफ़्रीका पर भारत की टेस्ट मैच में यह सबसे बड़ी जीत है.

पुणे में खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने कप्तान विराट कोहली के दोहरे शतक की बदौलत अफ्रीका पस्त कर दिया. भारतीय पारी में नाबाद दोहरा शतक जमाने वाले कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया. इसके साथ ही भारत अपने घर में लगातार टेस्ट सिरीज़ जीतने का रिकॉर्ड भी बना लिया है. भारत फ़रवरी 2013 से अभी तक अपने घर में खेली गई टेस्ट सिरीज़ में अजेय रहा है.

भारत ने लगातार 11 घरेलू टेस्ट सीरीज जीतीं हैं जो एक रिकॉर्ड है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दो बार लगातार 10-10 घर में खेली गई टेस्ट सिरीज़ अपने नाम की थी. बात अफ्रीका की करें तो दूसरे टेस्ट में भी अफ्रीकी टीम ठीक से नहीं खेल पाई. रविवार को जब चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तो भारत के पास दक्षिण अफ़्रीका को फॉलोओन खिलाने का मौका मिला और पहली पारी में 275 रन बनाने वाली दक्षिण अफ़्रीकी टीम दूसरी पारी में 189 रन पर आउट हो गई.

अफ्रीका की ओर से ओपनर एडिन मार्करम खाता नहीं खोल पाए उन्हें इशांत शर्मा ने आउट किया. दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम 79 के स्कोर पर ही पवेलियन लौट चुकी थी. यहीं से उसकी हार भी लगभग तय हो गई थी. डीन एल्गर ने जरूर 48 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत मैच इतनी देर तक चला. 8वें विकेट के लिए वर्नॉन फिलेंडर और केशव महाराज ने भी अच्छी साझेदारी की. दोनों ने मिलकर 56 रन जोड़े. मैच में उमेश यादव और रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन लिए जबकि आर अश्विन ने दो खिलाड़ियों को आउट किया.

भारत का इस मैच में पहले दिन से ही पलड़ा भारी रहा. भारत ने पहली पारी 601/5 रनों पर घोषित की थी. यह विशालकाय स्कोर दक्षिण अफ़्रीका की दोनों पारियों के लिए काफी साबित हुआ. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने शानदार नाबाद 254 रन बनाए थे. इसके साथ ही ओपनर मयंक अग्रवाल ने भी 108 रनों की पारी खेली थी. इस जीत के साथ भारत के आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 200 अंक हो गए हैं और वो टॉप पर है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *