Site icon Rajniti.Online

इमरान खान की फजीहत करने में सऊदी प्रिंस ने कोई कमी नहीं छोड़ी : रिपोर्ट

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की एक बार फिर फजीहत हुई है. और हैरान करने वाली बात ये है कि ये फजीहत कराई है पाकिस्तान के मांई बाप सऊदी प्रिंस ने. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी प्रिंस के प्लेन से इमरान खान को लौटना था लेकिन वो कॉर्पोरेट प्लेन से पाकिस्तान लौटे.

ख़बर पाकिस्तान की फजीहत कराने वाली है दरअसल हुआ यूं कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना अमेरिका दौरा खत्म करने सऊदी प्रिंस के प्लेन से पाकिस्तान लौटना था. लेकिन उन्हें प्रिंस ने प्लेन से उतार दिया. हालांकि बताया ये गया कि तकनीकी खामी के कारण इमरान खान कॉर्पोरेट प्लेन से ही पाकिस्तान लौटे थे. लेकिन अब एक मीडिया रिपोर्ट पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर शर्मिंदगी का कारण बन गई है.

पाकिस्तान की साप्ताहिक मैगजीन फ्राइडे टाइम्स में किया गया खुलासा. मैगजीन ने अपनी रिपोर्ट में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और सऊदी अरब के प्रिंस के जहाज के लेकर चौंकाने वाली बात कही है. मैगजीन में बताया गया है कि सऊदी प्रिंस ने पाकिस्तानी पीएम से उनके अमेरिका दौरे के बीच से ही अपना विमान वापस मंगा लिया. पाकिस्तानी पीएम सऊदी प्रिंस के प्राइवेट जेट ही अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र महासभा की आम बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

अमेरिका रवाना होने से पहले इमरान खान अपनी पत्नी बुशरा बीबी के साथ सऊदी अरब के दौरे पर गए. यहां से इमरान कॉर्पोरेट प्लेन से संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने जाने वाले थे। लेकिन सऊदी प्रिंस ने यह कहते हुए कि वे उनके मेहमान है, उन्हें अमेरिका जाने के लिए अपना प्राइवेट जेट प्लेन दे दिया था.  इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तानी पीएम बुशरा बीबी को खास विमान से पाकिस्तान भी पहुंचवाया था.

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तानी मैगजीन ने दावा किया है कि विमान में कोई तकनीकी खामी नहीं थी बल्कि सऊदी प्रिंस की नाराजगी के कारण विमान को इमरान के बीच दौरे से ही वापस बुला लिया गया था. पाकिस्तानी मैंगजीन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सऊदी अरब के प्रिंस न्यूयॉर्क में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की कूटनीति के कुछ पहलुओं से बिल्कुल सरोकार नहीं रखते थे. वह कुछ मामलों पर इमरान के रवैये से नाराज थे. इसलिए इमरान को प्लेन नहीं मिला.

Exit mobile version