रोहित शर्मा टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने पहले ओपनर बने

0

रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में मैच में बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. वो टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने पहली पारी में 176 और दूसरी पारी में 127 रन बनाए.

रोहित एक टेस्ट में सबसे ज्यादा (13) छक्के भी लगाए और इसके साथ ही वो वसीम अकरम (12 छक्के) का रिकॉर्ड भी तोड़ चुके हैं. भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज में रोहित फुल फॉर्म में हैं. पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है जिसमें रोहित की शानदार बल्लेबाजी ने मेहमानों को पानी पिला दिया. टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 431 रन पर ऑलआउट हो गई. भारतीय टीम ने पहली पारी में 502 रन बनाए थे. इस तरह टीम इंडिया को 71 रन की बढ़त मिल गई.

मैच में रोहित शर्मा ने लगातार दूसरी पारी में शतक लगाया वो दूसरी पारी में 127 रन बनाकर आउट हुए. यहां आपको ये भी बता दें बतौर ओपनर दोनों पारियों में शतक लगाने वाले रोहित पहले बल्लेबाज बन गए हैं. और दोनों पारियों में शतक लगाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज हैं. पहली बार पूर्व क्रिकेटर विजय हजारे ने ये उपलब्धि हासिल की थी. रोहित के अलावा सुनील गावस्कर ने सबसे ज्यादा तीन बार टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया. राहुल द्रविड़ ने दो बार ऐसा किया था. हजारे, कोहली और रहाणे ने एक-एक बार इस उपलब्धि को अपने नाम किया है.

रोहित ने बनाया छक्कों का रिकॉर्ड

अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में रोहित ने छक्कों का रिकॉर्ड भी बनाया. रोहित एक टेस्ट में सबसे ज्यादा 13 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने पाकिस्तान के वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अकरम ने 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 12 छक्के लगाए थे. भारतीयों में रोहित के बाद दूसरे नंबर पर नवजोत सिंह सिद्धू हैं जिन्होंने 1994 में लखनऊ में श्रीलंका के खिलाफ 8 छक्के लगाए थे. रोहित इस वक्त फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अपने करियर का पांचवा शतक जड़ा है. उन्हें वर्नोन फिलैंडर ने एलबीडब्ल्यू कर पैवेलियन भेजा.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *