Site icon Rajniti.Online

चिन्मयानंद के 43 अश्लील वीडियो और बलात्कार का सच

चिन्मयानंद का मामला लगातार रहस्यमयी होता जा रहा है. अभी तक उनके 43 वीडियो सामने आ चुके हैं और उनके ऊपर बलात्कार का आरोप लगाने वाली लॉ छात्रा का कहना है कि उसकी विवशता का फायदा उठाकर उसका नहाते हुए वीडियो बनाया गया और फिर उसके साथ बलात्कार किया गया.

चिन्मयानंद के ऊपर आरोप लगाने वाली शहाजहांपुर की लॉ छात्रा ने कहा है कि उनकी विवशता का फायदा उठाकर उसके साथ उत्पीड़न किया गया. उनका कहना है कि धोखे से उसका नहाते हुए वीडियो बनाया गया और फिर वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करके बलात्कार किया गया है. बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के ऊपर आरोप लगाने वाली लड़की का ये भी कहा है कि वो एक साल तक इसलिए भी पुलिस के पास नहीं गई क्योंकि वो समझ नहीं पा रही थी कि वो करे क्या और क्या अगर वो पुलिस के पास गई तो कोई कार्रवाई होगी.

पीड़ित छात्रा का कहना है कि चिन्मयानंद से उसकी मुलाकात एलएलएम में एडमिशन लेने के दौरान हुई थी. कॉलेज के प्रिंसिपल ने उसे चिन्मयानंद से मिलने के लिए कहा था. पीड़िता का ये भी कहना है कि शुरु में इसलिए पुलिस के पास नहीं गई क्योंकि लोग बताते थे कि जिले के पुलिस अधिकारी आश्रम में आशीर्वाद लेने के लिए जाते हैं. इसलिए वो कार्रवाई क्यों करेंगे. जब कोई रास्ता नहीं बचा तो फिर उसने अपने दोस्त के कहने पर ऑनलाइन अपनी आपबीती बताने का फैसला किया.

एसआईटी कर रही है चिन्मयानंद मामले की जांच

बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री चिन्मयानंद मामले में फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के निर्देशन में एसआईटी जांच कर रही है. पीड़िता का मेडिकल चेकअप हो चुका है लेकिन अभी तक पुलिस ने रेप की एफआईआर दर्ज नहीं की है. कहा ये भी जा रहा है कि एसआईटी ने कई बार मुमुक्षु आश्रम में स्वामी चिन्मयानंद से पूछताछ की है. उनका मोबाइल फ़ोन भी एसआईटी ने ज़ब्त कर लिया है. जांच के पहले दिन चिन्मयानंद का कमरा भी सील कर दिया गया था लेकिन कुछ सामान अपने कब्ज़े में लेने के बाद एसआईटी ने उस कमरे को दोबारा खोल दिया.

इस मामले में एसआईटी ने पीड़िता से भी पूछताछ की है. पूछताछ में पीड़िता ने 43 वीडियो क्लिप एसआईटी को सौंपी हैं जिसमें बताया गया है कि चिन्मयानंद का सच छिपा हुआ है. पीड़िता का कहना है कि उसके पास पर्याप्त सबूत हैं कि स्वामी चिन्मयानंद ने जबरन उसके साथ रेप किया है. लॉ छात्रा का तो यहां तक कहना है कि सिर्फ उसका ही नहीं बल्कि कई और लड़कियों का भी उत्पीड़न किया गया है. इस मामले में चिन्मयानंद की ओर से कोई बयान नहीं आया है. उनके वकील जरूर ये कह रहे हैं कि स्वामी जी की इज्जत उछालने की कोशिश हो रही है.

Exit mobile version