प्रधानमंत्री के नये प्रधान सचिव और प्रधान सलाहकार के बारे में जानिए

0

केंद्र सरकार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए प्रधान सचिव और प्रधान सलाहकार की नियुक्ति कर दी है. केंद्र सरकार ने इसके जानकारी देते हए बताया कि प्रमोद कुमार मिश्रा प्रधानमंत्री के नये प्रधान सचिव और पीके सिन्हा प्रधान सलाहकार होंगे.

केंद्र सरकार ने बुधवार को प्रधानमंत्री के नए प्रधान सचिव और प्रधान सलाहकार की नियुक्ति के बारे में जानकारी दी है. प्रमोद कुमार मिश्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. वहीं पूर्व कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा को प्रधानमंत्री मोदी का नया प्रधान सलाहकार बनाया गया है. दोनों काफी अनुभवी अधिकारी हैं और दोनों को इस तरह के पदों पर काम करने का अनुभव भी है.

How much do you know about the Prime Minister's new Principal Secretary and Principal Advisor?

कौन है प्रमोद कुमार मिश्रा?

गुजरात काडर के 1972 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा जिनकी उम्र करीब 71 साल है वो प्रधानमंत्री के नए प्रधान सचिव नियुक्त किए गए हैं. बताया गया है कि बुधवार को उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाल ली है. प्रमोद कुमार मिश्रा अब तक प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव थे. उन्हें प्रमोट करके नृपेंद्र मिश्रा की जगह दी गई है. नृपेंद्र मिश्रा ने हाल ही में अपना पद छोड़ा था.

कौन है पीएम प्रधान सलाहकार?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सलाहकार के पद पर पूर्व कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा को बैठाया गया है. वो 11 सितंबर से प्रधानमंत्री के प्रधान सलाहकार होंगे. उन्हें पिछले महीने ही प्रधानमंत्री कार्यालय में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) नियुक्ति किया गया था. प्रमोद कुमार मिश्रा 2014 से 2019 के बीच प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव के तौर पर कार्य कर चुके हैं. जबकि पीके सिन्हा 13 जून 2015 से 30 अगस्त 2019 तक कैबिनेट सचिव के तौर पर कार्य कर चुके हैं.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *