वित्त मंत्री के ‘ओला-उबर’ वाले बयान पर कांग्रेस ने की खिंचाई

0

अर्थव्यवस्था की बुरी हालत और ऑटो सेक्टर में मंदी के सवाल पर वित्त मंत्री के बयान पर लोग चुटकियां ले रहे हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा ऑटो सेक्टर में छाई मंगी के लिए एप बेस्ड कैब सेवा प्रदाता कंपनी ओला और उबर को जिम्मेदार बताया था.

वित्त मंत्री के इस बयान के बात कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है.सोशल मीडिया पर बुधवार को इसका खूब मजाक बनाया गया. लोगों का कहना है कि अर्थव्यवस्था में छाई मंदी को लेकर के वित्त मंत्री का ज्ञान अधूरा है. ट्विटर पर शहरी क्षेत्रों में रहने वाले युवा वर्ग को मंदी के जिम्मेदार बताने वाला बयान देने के बाद लोग इनका बायकॉट करने की बात कहने लगे. ट्विटर पर #BoycottMillennials, #Bhartiyajokeparty और #SayItLikeNirmalaTai ट्रेंड कर रहे हैं.

वित्त मंत्री ने कहा था कि शहरी क्षेत्रों में लोग अपनी गाड़ी से चलने के बजाए ओला-उबर को पसंद करने लगे हैं इसलिए ऑटो सेक्टर में मंदी है. दरअसल पिछले दिनों आए आंकड़ों में ये पता चला कि 22 साल की सबसे बड़ी गिरावट ऑटो सेक्टर में है. पिछले 22 सालों में ऑटो सेक्टर सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। वाहनों की बिक्री 23.55 फीसदी गिर गई है. वित्त मंत्री ने कहा कि ऑटो सेक्टर बीएस6 की और लोगों की सोच की वजह से ज्यादा प्रभावित है. अब लोग ओला उबर गाड़ी खरीदने की तुलना में ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

कांग्रेस ने शुरु किया सोशल मीडिया कैंपेन

लोग देश में आई मंदी के लिए मिलेनियल्स को जिम्मेदार बताने लगे हैं. अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है. भेल 15 साल के निचले स्तर पर है क्योंकि लोग पानीपुरी खाने लगे हैं. रियल एस्टेट में इसलिए मंदी है क्योंकि लोगों ने लिव-इन में रहना शुरू कर दिया है. कृषि क्षेत्र में गिरावट इसलिए आई है क्योंकि लोगों ने दाल रोटी के बजाए पिज्जा खाना शुरू कर दिया है इस तरह के कमेंट से सोशल मीडिया भरा हुआ है.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *