आयुष्मान की ‘ड्रीम गर्ल’ नुशरत जब नाकामी से टूट गईं थीं

0

नेशनल अवार्ड जीतने के बाद एक्टर आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल रिलीज हो रही है. इस फिल्म में उनके अपोजिट हैं अभिनेत्री नुसरल भरूचा. नुशरत भरूचा आज फिल्म इंडस्ट्री में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो हिट फिल्मों की हैट्रिक के बाद एक बार फिर से अपनी नई फिल्म के साथ तैयार हैं. लेकिन अपने करियर की शुरुआत में वो नाकामी से टूट गई थीं.

नुसरत भरूचा की फिल्म ड्रीम गर्ल 13 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है और ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म के सुपरहिट होने की प्रबल संभावनाएं हैं.

इस फिल्म नुशरल ने भी अहम किरदार निभाया है. वो फिल्म के साथ एल्बम भी कर रही हैं. अभी हाल ही में गुरु रंधावा के साथ उनका गाना इश्क तेरा रिलीज हुआ जो काफी पसंद किया गया.

All Pics: Nushrat Bharucha Instagram

आज जिस मुकाम पर नुशरत हैं उनके लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था. लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों से वो लगभग टूट चुकी थीं. 2006 में नुशरत भरूचा ने बॉलीवुड में फिल्म जय संतोषी मां से डेब्यू किया जो फ्लॉप रही. इसके बाद नुशरत को जैकी भगनानी के साथ फिल्म की जिसका नाम कल था ये फिल्म भी नहीं चली. फिर ताजमहल, लव सेक्स और धोखा और आकाश वाणी में भी कामयाब नहीं हो सकीं.

लागातार नाकामियों के बाद नुशरत अंदर से तोड़ टूट गईं थीं लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. इसके बाद जब उन्हें लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा मिली तो वो उनके करियर ग्राफ में उछाल आया. ये फिल्म हिट रही. इसके बाद लव रंजन ने प्यार का पंचनामा 2 बनाई उसमें भी नुशरत को मौका दिया. ये फिल्म भी हिट रही. फिर से लव रंजन उनके संकट मोचक बने और सोनू के टीटू की स्वीटी में लीड रोल दिया. ये फिल्म भी सुपरहिट रही. फिल्म से लोग नुशरत भरूचा को उनके नाम से जानने लगे.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *