‘कश्मीर पाकिस्तान के गर्दन की नस है’
पाकिस्तान के सेना प्रमुश जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा है कि कश्मीर पाकिस्तान के गर्दन की नस है. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि कश्मीर पाकिस्तान का अधूरा एजेंडा है और इसका समाधान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के हिसाब से ही होगा.
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने रावलपिंडी में 54वें डिफेंस डे समारोह में महत्वपूर्ण बात कही. जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा है कि कश्मीर पाकिस्तान का अधूरा एजेंडा है. जनरल बाजवा ने कहा कि यह तब तक अधूरा रहेगा जब तक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के हिसाब से इसका समाधान नहीं हो जाता है. 54वें डिफेंस डे समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,
”कश्मीर पाकिस्तान की गर्दन की नस है और कश्मीरी भाइयों को पाकिस्तान कभी अकेला नहीं छोड़ेगा. पाकिस्तान कश्मीर के लिए आख़िरी गोली और आख़िरी सिपाही तक लड़ेगा.”
जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. इमरान खान भी कई बार इस तरह के बयान दे चुके हैं. शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सेना प्रमुख जनरल बाजवा के साथ नियंत्रण रेखा पर भी गए थे. पाकिस्तानी सेना के मुताबिक इमरान खान ने पाकिस्तानी सैनिकों के साथ मुलाकात की हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ महीनों से तनाव के हालात है. पाकिस्तान ने भारत से सारे संबंध तोड़ लिए हैं.