जियो फाइबर की शुरुआत ये कहकर की गई है कि ये भारत में हाईस्पीड ब्रॉडबैंड सेवा को सस्ता करेगा और इंटरनेट और स्ट्रीमिंग उद्योग में तहलका मचा देगा. जियो फाइबर की जो सालाना योजना हैं उसमें ग्राहक को फ्री में टीवी, सेट-टॉप बॉक्स और प्रीमियम स्ट्रीमिंग सेवाएं दी जा रही हैं.
अब सवाल ये है कि जियो फाइबर क्या वाकई में ब्राडबैंड को सस्ता कर देगा. देखिए रिलायंस 100 एमबीपीएस से 1जीबीपीएस तक की स्पीड के लिए 700 रुपये से 10,000 रुपये प्रति महीने का शुल्क ले रही है. ऐसे में ये योजनाएं एक बार फिर सस्ते इंटरनेट और फ्री सेवाओं को लेकर मार्केट में प्राइज वॉर छेड़ देंगी. जैसे 2016 में जियो आने के बाद मुफ़्त कॉल और डेटा देकर मोबाइल नेटवर्क पर इंटरनेट की कीमतें गिर गईं थीं और बाकी कंपनियों को अपना साम्राज्य समेटना पड़ा था उसी तरह अब जियो फाइबर भी ऐसा ही करने वाला है.
जियो फाइबर करेगा सिनेमाघरों से मुकाबला
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 12 अगस्त को कंपनी की सालाना बैठक में कहा था कि जियो फाइबर की कीमतें वैश्विक दरों से दस गुना कम होंगी. जो इसे सब्स्क्राइबर्स करेगा उसे लैंडलाइन पर मुफ़्त आउटगोइंग कॉल से लेकर मुफ़्त एलईडी टीवी तक दी जाएगी. इतना ही नहीं इसके जो प्रीमियम कस्टमर होंगे वो अपने कमरे में बैठकर किसी भी फिल्म का ‘फ़र्स्ट डे फ़र्स्ट शो’ देख पाएंगे. ये ऑफर्स जाहिर तौर पर एकसाथ प्रतिस्पर्धी टेलिकॉम कंपनियों, स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म और सिनेमा हॉल की हालत खराब कर सकते हैं. भारत में इंटरनेट बाजार तेजी से बढ़ रहा है और यहां पर वीडियो ऑन डिमांड का बाजार अभी और बड़ा होगा.
रिलायंस की क्या है योजना ?
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में मीडिया इंडस्ट्री में विकास का लगभग 46 प्रतिशत हिस्सा टीवी, स्ट्रीमिंग, और फ़िल्म उद्योग का है. ऐसे में जियो फाइबर लोगों को सस्ते में इंटरनेट देकर उन्हें अपनी पाले में ला सकता है. जैसे रिलायंस जियो इस साल की शुरुआत में देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर बन गई. 30 जून को समाप्त हुई पहली तिमाही में रिलायंस जियो को 891 करोड़ रुपये का मुनाफ़ा हुआ है. उसी तरह से जियो फाइबर भी रिलायंस के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है. क्योंकि जियो फाइबर के ग्राहकों को कंपनी लंबी अवधि के लिए फ्री में ट्रायल ऑफर दे रही है. इस ट्रॉयल के दौरान ‘जियो फ़ाइबर प्रिव्यू ऑफर’ में जियो एप्स के साथ 100 एमबीपीएस का जियो कनेक्शन फ्री में मेगा. 100 जीबी डेटा मिलेगा और जिनका ये डेटा खत्म हो जाएगा उन्हें 40 जीबी का ऑनलाइन टॉप-अप दिया जाएगा. यह टॉप-अप 24 बार दिया जाएगा. यानी कुल मिलाकर 1000 जीबी से ज्यादा का डेटा फ्री में मिल रहा है. ये सब ग्राहक को राउटर के लिए 2,500 रुपये देकर मिल जाएगा जो बाद में वापस हो जाएंगे.
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
प्रीमियम प्लान भी काफी सस्ता है
प्रीमियम प्लान की बात करें तो इसे लेने वाले ग्राहकों को एचडी या एलईडी टीवी सेट और 4के (अल्ट्रा-हाई डेफिनिशन) सेट-टॉप बॉक्स मिलेगा, जिसकी मदद से आप ग्रुप वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. इन सेवाओं को लेने के लिए जियो फाइबर के करीब 1.5 करोड़ ग्राहकों बन चुके हैं. रिलायंस का टारगेट है कि वो 1,600 शहरों में दो करोड़ परिवारों और डेढ़ करोड़ बिज़नेस संस्थानों में जियो फाइबर पहुंचाए. जियो फाइबर ठीक वैसे ही तहलका मचा सकती है जैसे जियो ने 2016 में आकर मचा दिया था और आने के 6 महीनों के भीतर ही 10 करोड़ ग्राहक बना लिए थे. जो दूसरी टेलिकॉम ऑपरेटरों के ग्राहकों की तुलना में 30 फीसदी ज्यादा खर्च करते हैं.