प्रियंका गांधी ने कहा है कि अर्थव्यवस्था की खराब हालत पर मोदी सरकार की खामोशी खतरनाक है. गुरुवार को उन्होंने ट्वीट करके कहा कि आर्थिक मंदी के दौर में सरकार का खामोश होना ठीक नहीं है. झूठी अफवाहें फैलाने से काम नहीं चलेगा.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि रोज-रोज झूठी अफवाहें फैलाने से काम नहीं चलेगा. बहानेबाजी और बयानबाजी करने से अच्छा है कि गिरती हुई अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए सरकार कोई ठोस कदम उठाए. प्रियंका गांधी ने कहा है कि हर दिन मंदी की खबर और हर दिन मोदी सरकार की इस खामोशी से कुछ होने वाला नहीं है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट के जरिए अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेर रही हैं. उन्होंने इससे पहले भी बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था.
ये भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
प्रियंका गांधी ने सीधा हमला
प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके लिखा है ‘काउंटडाउन: हर दिन मंदी की खबर और हर दिन भाजपा सरकार की इस पर खामोशी: दोनों बहुत खतरनाक हैं। इस सरकार के पास न हल है न देशवासियों को भरोसा दिलाने का बल है। सिर्फ बहानेबाजी, बयानबाजी और अफवाहें फैलाने से काम नहीं चलेगा. गिरती हुई जीडीपी और लगातार बढ़ती बेरोजगारी को देखकर हुए मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. प्रियंका गांधी ने न्यूज खबर को शेयर की है जिसमें बताया गया है कि सुस्स अर्थव्यवस्था की वजह से ट्रकों की बिक्री में 60 फीसदी तक की गिरावट आई है.
योगी सरकार भी साधा था निशाना
प्रियंका गांधी ने इससे पहले यूपी सरकार को भी कठघरे में खड़ा किया था. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए कहा था कि बिजली की बढ़ी हुई कीमतों की मार आम आदमी पर पड़ेगी. उन्होंने ट्वीट किया ‘पहले महँगे पेट्रोल-डीजल का बोझ और अब महँगी बिजली की मार: उप्र की भाजपा सरकार आम जनता की जेब काटने में लगी है। क्यों? खजाने को खाली करके भाजपा सरकार अब वसूली जनता पर महँगाई का चाबुक चला कर रही है। कैसी सरकार है ये?’
कांग्रेस महासचिव बीजेपी सरकारों को लपेटे में लेने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. वो लगातार देश में आर्थिक मंदी और महंगाई को लेकर सराकर को घेर रही हैं. उनका कहना है कि देश में लोग त्रस्त हैं और सरकारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.