Site icon Rajniti.Online

विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ा

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ दिया है. कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए हैं. ये उपलब्धि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में भारत की जीत के साथ हासिल कर ली.

विराट कोहली ने अपने खेल से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में कामयाबी के झंडे गाड़े हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा और आखिरी टेस्ट जीतकर वो देश के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे ही दिन भारत ने जीत दर्ज कर ली. विराट कोहली की अगुआई में भारत की 48 टेस्ट मैचों में यह 28वीं जीत है. अपनी इस कामयाबी के साथ विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ दिया है

भारतीय कप्तान ने अपने पूर्ववर्ती महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. धोनी ने 60 मैचों में से 27 में जीत दर्ज की थी. लेकिन विराट कोहली की अगुआई में अब तक भारत सिर्फ 10 टेस्ट हारा है जबकि धोनी की कप्तानी में टीम को 18 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा था. विराट कोहली महेंद्र सिंह धोनी को अपना गुरू बताते रहे हैं तो इस लिहाज से चेले ने गुरू को पीछे छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें:

कोहली ने जब से टीम इंडिया की कमान संभाली है टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है. कोहली भी लगातार अपने बल्ले के प्रहार के विरोधियों को शिकस्त दे रहे हैं. कोहली से जब इस कामयाबी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पूरी टीम के सामूहिक प्रयास से ये संभव हुआ है. कोहली ने कहा आने वाले समय में वो टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपने खेल से देश का नाम रोशन करेंगे.

अपनी राय हमें इस लिंक या rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें.

फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version