Site icon Rajniti.Online

हरितालिका तीज पर ऐसे करें व्रत तो मिलेगा ज्यादा फायदा

हरितालिका तीज पर महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए सुहागिनों का व्रत रखती हैं. ये हिन्दू धर्म में सुहागिनों का खास त्योहार होता है. इस व्रत को करने के निमय बहुत ही सावधानी से पालन करने होते हैं.

भादौं महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरितालिका तीज मनाई जाती है. इस बार ये 1 सितंबर को है. हरतालिका तीज का व्रत केवल सुहागिन महिलाएं ही नहीं कुंवारी कन्याएं भी मनचाहा वर पाने के लिए करती हैं. इस व्रत को रखने के लिए खास तरह की तैयारी करनी पड़ती है. महिलाएं सोलह श्रृंगार भी करती हैं और सोलह श्रृंगार का सिंधारा भी तैयार करती हैं. ये सिंधारा अपनी सास या जेठानी को दिया जाता है. जो तीज की पूजा में जो श्रृंगार के सामान और कपड़े चढ़ाए जाते हैं वो ब्राह्मण को दान कर दिए जाते हैं.

हरितालिका तीज पर भगवान शिव और माता पार्वती के जुड़ा हुआ त्योहार है. पार्थिव यानी मिट्टी के शिव  पार्वती और गणेश जी बनाकर उनकी पूजा की जाती है. ये व्रत रखने वाली महिलाओं को खास तरह की एतिहात बरतनी पड़ती है नहीं तो ये व्रत खंडित हो जाता है.

कैसे रखें हरितालिका तीज का व्रत?

Exit mobile version