क्या धोनी संन्यास लेने के संकेत दे रहे हैं? Video
महेंद्र सिंह धोनी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे. विश्व कप के बाद ये लगातार दूसरी सीरीज है जिसमें धोनी ने न खेलने का फैसला किया है. विश्व कप के बाद ये अटकलें लगाई गईं थी कि वो संन्यास ले सकते हैं लेकिन उन्होंने ऐसा कोई एलान नहीं किया. अब क्या वो ऐसा कर सकते हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि प्रोटियाज के खिलाफ टीम में पूर्व भारतीय कप्तान व विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को शामिल नहीं किया गया है. टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है. और तेज गेंदबाज भुनेश्वर कुमार को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है.
दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम का दौरा 2 अक्टूबर से शुरु हो रहा है. इस दौरे में टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज के अलावा तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी. टी-20 सीरीज में धोनी का न चुना जाना चौंकाता है. हालाकिं चयनकर्ताओं का कहना है कि धोनी खुद दौरा में शामिल नहीं होना चाहते थे. अब धोनी ऐसा क्यों कर रहे हैं. ये समझना जरूरी है क्योंकि वो कई बार ऐसे संकेत दे चुके हैं कि वो कभी भी संन्यास ले सकते हैं.