आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार को एक और झटका लगा है. जीडीपी 5.8% से घटकर 5% पर आ गई है. जानकारों की गणित कहता है कि मौजूदा वक्त में जीडीपी की जो हालत है वो बीते सात सालों में सबसे ज्यादा खराब है. इसका सीधा असर शेयर बाजार पर पड़ सकता है.
Economic Slowdown: अर्थव्यवस्था की खराब हालत के बीच मोदी सरकार को एक और झटका लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को आर्थिक मोर्चे पर 30 अगस्त, 2019 जो आंकड़े जारी हुए उसमें झटका लगा है. देश की जीडीपी से जुड़े आंकड़े जारी हुए तो पता चला कि अर्थव्यवस्था की हालत और बिगड़ गई है. आकंड़ों के मुताबिक देश की जीडीपी 5.8 फीसदी से घटकर 5 फीसदी पर आ गई है. ये सरकारी आंकड़े हैं. और एक साल पहले के आंकड़े अगर देंखे तो एक साल पहले इसी तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 8 फीसदी थी.
Economic Slowdown: मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में भारी गिरावट
जानकारों का मानना है कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भाई गिरावट की वजह से जीडीपी घटी है. वहीं एग्रीकल्चर की बात करें तो कृषि विकास दर 5.8 फीसदी से घटकर 2 फीसदी पहुंच गई है. एक्सपर्ट्स की मानें तो जीडीपी, सात साल में सबसे कम आंकी गई है और इसके गिरने से शेयर मार्केट पर इसका सीधा असर पड़ सकता है. मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्ता से निपटने के लिए आरबीआई से पैसा भी लिया है लेकिन उससे अभी कोई राहत मिलती हुई नहीं दिखाई दे रही है.
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?