Site icon Rajniti.Online

मूडीज ने मोदी सरकार की हवा निकाली, GDP घटाई

मूडीज ने मोदी सरकार की नीतियों की पोल खोल दी है. अर्थव्यवस्था की खराब हलात का असर दिखाई दे रहा है. अब मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कैलेंडर 2019 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.2 प्रतिशत कर दिया है.

अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भारत की हालत लगातार खराब होती जा रही है. मूडीज ने पहले इसे 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था. लेकिन अब इसको घटाकर 6.2 फीसदी कर दिया है. कैलेंडर वर्ष 2020 के लिए भी वृद्धि दर के अनुमान को 0.6 प्रतिशत घटाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया है. पहले इसके 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया था.

मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने बयान में कहा कि कमजोर वैश्विक अर्थव्यवस्था से एशियाई निर्यात प्रभावित हुआ है. इसके अलावा अनिश्चित वातावरण की वजह से भी निवेश पर असर पड़ा है. मोदी सरकार के लिए मूडीज का ये आंकलन झटके वाला है क्योंकि आरबीआई और नीति आयोग के बाद अब दुनिया की शीर्ष संस्था ने भी अर्थव्यवस्था को लेकर जो संकेत दिए हैं वो अच्छे नहीं हैं.

Exit mobile version