Xiaomi Mi A3 भारत में लॉन्च हुआ, जानिए क्या हैं इसकी खूबियां
Xiaomi Mi A3 स्मार्टफोन भारत लॉन्च हो गया गया है. शाओमी का ये बेहद खास और लेटेस्ट Android One स्मार्टफोन फोन है जो 3 रियर कैमरे और वाटरड्रॉप-नॉच के साथ बाजार में उतारा गया है.
Xiaomi Mi A3 : शाओमी का ये फोन कई खूबियों के साथ बाजार में आया है. इस स्मार्टफोन में कई ऐसी खास बातें हैं जो ग्राहकों को आकर्षित करेंगी. जैसे ये Android One स्मार्टफोन तीन रियर कैमरे और वाटरड्रॉप-नॉच से लैस है. Xiaomi Mi A3 में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसे अपनी रेंज के स्मार्टफोन्स में खास बनाता है.
आप इस फोन को अगर खरीदना चाहते हैं तो इसे Amazon और कंपनी की आधिकारिक साइट Mi.com पर खरीद सकते हैं.
Mi A3 price in India, उपलब्धता और लॉन्च ऑफर्स
इंडिया में Xiaomi Mi A3 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. जो इस रेंज के फोन्स में काफी आकर्षित करती है. एमआई ए3 के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं- नॉट जस्ट ब्लू, मोर देन व्हाइट और काइंड ऑफ ग्रे. शाओमी एमआई ए3 की बिक्री 23 अगस्त को अमेजन, मी डॉट कॉम और मी होम स्टोर पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी और जल्द ही हैंडसेट ऑफलाइन स्टोर में भी मिलने लगेगा.
हां एक बात और अगर आप एमआई ए3 को एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो 750 रुपये का कैशबैक, पहले कुछ हफ्तों के लिए ईएमआई ट्रांजेक्शन पर अतिरिक्त 250 रुपये भी मिलेंगे. Airtel की ओर से 249 रुपये के रीचार्ज पर डबल डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. पिछले महीने स्पेन में ये फोन लॉन्च किया गया था.