टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को शतक और नौजवान खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की शानदार पानी ने टीम इंडिया की उम्मीद को एक बार फिर से परवाज करने का मौका दिया है. पोर्ट ऑफ़ स्पेन में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की और शानदार खेल दिखाया. बल्लेबाजी में विराट और गेंदबाजी में भुवी के प्रदर्शन के बदौलत टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुइस नियस से 59 नों से हरा दिया
#KingKohli : शिखर धवन और रोहित शर्मा ने तो बहुत ज्यादा कमाल नहीं किया लेकिन कप्तान कोहली ने शानदार शतक जड़ दिया. विराट कोहली ने श्रेयर अय्यर के साथ मिलकर भारत की लड़खड़ाती पारी को बख़ूबी संभाला. दोनों ने 125 रनों की साझेदारी की. वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दूसरे वनडे मैच में कप्तान विराट कोहली की शतकीय और श्रेयस अय्यर की 71 रनों पारी की बदौलत भारत ने मेज़बान टीम के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा दिया.
विराट कोहली के बल्ले से ये शतक पांच महीनों के बाद आया है. वनडे क्रिकेट में अब उनके कुल 42 शतक हो गए हैं. शतकों के मामले में उन्होंने पोटिंग को पछाड़ दिया है. हाल ही में ख़त्म हुए विश्व कप में उन्होंने अर्धशतक तो पांच लगाए लेकिन वे उन्हें शतकों में नहीं बदल सके. विराट कोहली ने अपना आखिरी शतक 8 मार्च को रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था.
#KingKohli : इस शतक के साथ विराट कोहली के वनडे मैचों में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 8 शतक हो गए हैं. किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक के मामले में सिर्फ सचिन तेंदुलकर उनसे आगे हैं. सचिन के नाम ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ नौ शतक हैं. कोहली दो और टीमों- ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के ख़िलाफ़ आठ-आठ शतक लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें :
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
इस शतक के साथ विराट कोहली ने दादा सौरव गांगुली को भी पछाड़ दिया है. विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रनों की सूची में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ते हुए 11,406 रन बना लिए हैं. वनडे में सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों में विराट कोहली अब आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं.