सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष चुना गया
राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिए हुए 75 दिन बीतने के बाद सोनिया गाँधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष चुन लिया गया है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के लंबी बैठक के बाद इस बात पर मुहर लगी.
राहुल गांधी मनाने की नाकाम कोशिशों के बाद सोनिया गांधी को एक बार फिर से कांग्रेस की कमान संभालनी पड़ी है. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद और हरीश रावत ने CWC की बैठक ख़त्म होने के बाद बताया कि सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष चुन लिया गया है और अध्यक्ष पद से दिया गया राहुल गांधी का त्यागपत्र भी स्वीकार कर लिया गया है.
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
इससे चंद मिनटों पहले देर रात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया को बताया कि बैठक में कश्मीर मुद्दे पर चर्चा हुई. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को चुनने के लिए चल रही बैठक के बीच में जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में हिंसा होने और कुछ लोगों की मौत की ख़बरें आईं जिसक बाद उन्हें वहां बुलाया गया.
उन्होंने कहा कि “जम्मू कश्मीर में हालात काफी ख़राब हो गए हैं जिसके बाद बैठक में जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा हुई. ज़रूरी है कि सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ प्रधानमंत्री और सरकार देश को बताएं कि जम्मू कश्मीर में क्या हालात हैं.”
लंबे वक्त से कांग्रेस के अध्यक्ष का पद खाली था और कई दौर की बैठकों के बाद ये तय किया गया है कि सोनिया गांधी अभी पार्टी की कमान संभालेंगी.